Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ASP पर गजब भड़के सिद्धारमैया, भरे मंच पर की थप्पड़ मारने की कोशिश, जानें पूरी घटना

ASP पर गजब भड़के सिद्धारमैया, भरे मंच पर की थप्पड़ मारने की कोशिश, जानें पूरी घटना

भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन से कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया काफी नाराज हो गए। एक रैली के दौरान वो भरे मंच पर ASP नारायण भरमनी पर भड़क गए। गुस्साए मुख्यमंत्री ने मंच से ही ASP से कहा कि आप जो भी हैं, यहां पर आइए। जब ASP भरमनी मंच पर पहुंचे तो सिद्धारमैया ने उनसे सवाल पूछा कि आप क्या कर रहे थे।

siddaramaiah
inkhbar News
  • Last Updated: April 28, 2025 20:22:59 IST

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को बेलगावी में आयोजित एक रैली के दौरान असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) को थप्पड़ मारने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि जैसे ही सिद्धारमैया भाषण देने के लिए उठे, तुरंत भीड़ में मौजूद कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया। उन्होंने सीएम को काले झंडे भी दिखाए हैं।

घटना का वीडियो वायरल

भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन से सिद्धारमैया काफी नाराज हो गए। वो भरे मंच पर ASP नारायण भरमनी पर भड़क गए। गुस्साए मुख्यमंत्री ने मंच से ही ASP से कहा कि आप जो भी हैं, यहां पर आइए। जब ASP भरमनी जब मंच पर पहुंचे तो सिद्धारमैया ने उनसे सवाल पूछा कि आप क्या कर रहे थे।

इसके बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ASP को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाया, लेकिन फिर भरमनी थोड़ा पीछे हट गए, जिसके बाद सिद्धारमैया रुक गए। बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

विपक्षी पार्टियां भड़क उठीं

इस घटना को लेकर राज्य में विपक्षी पार्टी बीजेपी और जनता दल सेक्युलर (JDS) ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर तीखा हमला बोला है। पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा क पार्टी JDS ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो साझा करते हुए लिखा है, सिद्धारमैया, आपको सत्ता का घमंड हो गया है। ASP को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाना आपके पद की गरिमा को शोभा नहीं देता है।

यह भी पढ़ें-

सिद्धारमैया पर निशिकांत दुबे का तीखा हमला कहा- ‘देशभक्त है या देशद्रोही पता करना चाहिए’

Tags