Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Singer KK Death: विराट-धवन समेत कई खेल हस्तियों ने केके को दी श्रद्धांजलि

Singer KK Death: विराट-धवन समेत कई खेल हस्तियों ने केके को दी श्रद्धांजलि

Singer KK Death: मुंबई। मशहूर सिंगर केके के अचानक निधन ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। फिल्म, राजनीति और खेल जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने सिंगर के निधन पर दुख जताया है और श्रद्धांजलि दी है। दिग्गज बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन […]

सिंगर केके
inkhbar News
  • Last Updated: June 1, 2022 13:32:19 IST

Singer KK Death:

मुंबई। मशहूर सिंगर केके के अचानक निधन ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। फिल्म, राजनीति और खेल जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने सिंगर के निधन पर दुख जताया है और श्रद्धांजलि दी है। दिग्गज बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने भी केके के निधन पर शोक जताया है।

विराट कोहली ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने केके के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि हमारे समय के एक शानदार सिंगर को खोना बेहद दुख देने वाला है। केके के परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी सहानुभूति।

शिखर धवन ने जताया दुख

टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने भी केके निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि बेहद ही खूबसूरत आवाज और म्युजिक ने हमें हमेशा इमेशनल किया है। मेरी उनके (केके) प्रिय जनों के प्रति सहानुभूति है।

वीरेंद्र सहवाग ने किया ट्वीट

पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने केके के निधन पर लिखा कि कोलकाता में कार्यक्रम के दौरान बीमार पड़ने के बाद उनके निधन के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ। ये जीवन कितना नाजुक है। मेरी उनके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं है।

ममता ने केके के परिवार से की बात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केके के निधन पर अफसोस जताते हुए एक बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि केके के आकस्मिक निधन से मैं बेहद स्तब्ध और दुखी हूं। मैंने केके की पत्नी से बात की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि सिंगर के पार्थिव शरीर को दमदम एयरपोर्ट पर बंदूकों से सलामी दी जाएगी।

जांच करने होटल पहुंची पुलिस टीम

जानकारी के मुताबिक जिस होटल में केके रूके हुए थे। उसका नाम ओबरॉय होटल है। खबरों के मुताबिक कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर मुरलीधर शर्मा इनवेस्टिगेशन करने होटल में पहुंचे गए हैं।

दिलीप घोष ने उठाए सवाल

गौरतलब है कि सिंगर केके की मौत पर पश्चिम बंगाल के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए है। घोष ने कहा कि जिस तरह से सिंगर के कार्यक्रम का आयोजित किया गया था वो सही नहीं है। पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केके की मौत की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में क्षमता से ज्यादा भीड़ थी और वहां एसी भी बंद था।

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार