Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 20 साल 150 रिश्ते ठुकराने वाले मीका करेंगे शादी? स्वयंवर में चुनी दुल्हन

20 साल 150 रिश्ते ठुकराने वाले मीका करेंगे शादी? स्वयंवर में चुनी दुल्हन

नई दिल्ली : आप भी अगर टीवी शो मीका दी वोट्टी देखते होंगे तो आपको भी इस बात का पता चल चुका होगा कि आखिर कौन है मीका सिंह की होने वाली दुल्हन. मीका सिंह ने आकांशा पुरी को अपनी दुल्हन के रूप में चुन लिया है. अब दोनों शादी करने वाले हैं. इस बात […]

mika singh
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2022 19:55:46 IST

नई दिल्ली : आप भी अगर टीवी शो मीका दी वोट्टी देखते होंगे तो आपको भी इस बात का पता चल चुका होगा कि आखिर कौन है मीका सिंह की होने वाली दुल्हन. मीका सिंह ने आकांशा पुरी को अपनी दुल्हन के रूप में चुन लिया है. अब दोनों शादी करने वाले हैं. इस बात का ऐलान आकांक्षा को कंगन और वरमाला पहनाकर खुद मीका सिंह ने ही कर दिया था. अब सवाल ये है कि क्या वाकई मीका सिंह शादी करने वाले हैं? और कब मीका अपनी दुल्हन से सच में शादी रचाएंगे?

कई रिश्तों को कहा है ना

मीका सिंह की होने वाली वोटी के राज से पर्दा उठ गया है. लेकिन जो फैंस मीका को नेशनल टीवी पर शादी रचाते हुए देखना चाहते थे वो जरूर निराश हुए होंगे. क्योंकि सिंगर ने शादी नहीं की. अब मीका ने अपनी राजकुमारी चुन ली है लेकिन सवाल वही रह जाता है कि कब होगी मीका सिंह की शादी? शादी कब होगी ये सस्पेंस तो बरकरार है लेकिन एक बात आपको बता दें, शादी के मामले में मीका सिंह की खीर थोड़ी टेढ़ी ही रही है. ख़बरों की मानें तो उन्होंने आज तक जीवन में करीब 150 रिश्तों को ठुकरा दिया है.

स्वयंवर में टूटी सबकी आस

बात करें मीका सिंह तो उन्होंने पहले भी कई दूसरे सेलेब्स की तरह ही दिल तोड़े हैं. और अगर स्वयंवर की बात करें तो टीवी की दुनिया में ऐसे कई स्वयंवर भी आए. जिसमें कई सेलेब्स ने सगाई करके रिश्ता तोड़ दिया है. इन सेलेब्स में रतन राजपूत, राखी सावंत का नाम शामिल है. केवल राहुल महाजन ने ही अपने स्वयंवर में डिंपी से शादी किया था लेकिन कुछ ही समय में दोनों का तलाक भी हो गया था. अब सवाल ये है कि आखिर मीका सिंह कब शादी करेंगे? सवाल ये भी है कि क्या मीका सिंह बाकी स्वयंवर की तरह ही अपने फैंस का दिल तोड़ देंगे या फिर वह अपनी शादी की शहनाई बजने देंगे. तब तक तो आपको इंतज़ार ही करना पड़ेगा.

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन