Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ब्रेस्ट कैंसर से दुनियाभर में इतनी महिलाओं की होती है मौत, डराने वाला आंकड़ा

ब्रेस्ट कैंसर से दुनियाभर में इतनी महिलाओं की होती है मौत, डराने वाला आंकड़ा

नई दिल्ली: हिना खान के फैंस के लिए काफी शॉकिंग न्यूज है, इन दिनों एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. फिलहाल वो ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से गुजर रही हैं. उनका उपचार शुरू हो गया है. दुनियाभर में महिलाओं के लिए ब्रेस्ट कैंसर एक बड़ा खतरा बनकर उभरा है. इस स्थिति […]

Breast Cancer
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2024 15:29:35 IST

नई दिल्ली: हिना खान के फैंस के लिए काफी शॉकिंग न्यूज है, इन दिनों एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. फिलहाल वो ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से गुजर रही हैं. उनका उपचार शुरू हो गया है. दुनियाभर में महिलाओं के लिए ब्रेस्ट कैंसर एक बड़ा खतरा बनकर उभरा है. इस स्थिति में महिलाओं की मौत के आंकड़े काफी डरा देने वाले हैं.

ब्रेस्ट कैंसर से मौत के आंकड़े

इस दुनिया में ब्रेस्ट कैंसर एक गंभीर समस्या बनकर उभरा है. विभिन्न कैंसर रिसर्च एजेंसियों के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2023 तक दुनियाभर में महिलाओं में होने वाले ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में सबसे आम है. ये दुनियाभर में कैंसर से होने वाली महिलाओं की सबसे अधिक मौतों की वजह भी है. अगर विश्व स्तर पर देखा जाए तो लगभग 12% महिलाएं स्तन कैंसर की शिकार होती हैं. अगर भारत की बात करें तो हमारे देश में ब्रेस्ट कैंसर के मामले पिछले कुछ दशकों में बहुत तेजी से बढ़ा हैं.

दुनिया का कैंसर कैपिटल- भारत

आपको बता दें कि अपोलो हॉस्पिटल्स की तरफ से विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024 पर हेल्थ ऑफ नेशन रिपोर्ट भी जारी की गई थी. ये रिपोर्ट का चौथा एडिशन जारी किया गया था जिसमें भारत को दुनिया का कैंसर कैपिटल बताया गया. भारतीय महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर बताया गया, इसके अलावा ओवेरियन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर महिलाओं के लिए बड़ी समस्या बताई गई. हर साल महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर लगभग 4% का इजाफा हो रहा है.

स्तन कैंसर का लक्षण

ब्रेस्ट कैंसर में सबसे आम लक्षण सीने में गांठ होना है जो कहीं भी हो सकती है. इससे आपको निप्पल से खून डिस्चार्ज और दर्द की समस्या हो सकती है. इसके अलावा स्तन के किसी भी हिस्से में सूजन हो सकती है.

नीतीश कुमार आज लेंगे बड़ा फैसला! बिहार से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज