Inkhabar

Solapur Rally: सोलापुर रैली में भावुक हुए पीएम मोदी, कही ये बात

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के सोलापुर में पीएम आवास योजना के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि काश बचपन में मुझे भी ऐसे घर में रहने का मौका मिला होता. उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत बनी देश की सबसे बड़ी सोसायटी का आज उद्घाटन किया […]

Solapur Rally
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2024 14:50:41 IST

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के सोलापुर में पीएम आवास योजना के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि काश बचपन में मुझे भी ऐसे घर में रहने का मौका मिला होता. उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत बनी देश की सबसे बड़ी सोसायटी का आज उद्घाटन किया गया है. आवास योजना के लाभार्थियों में पावरलूम श्रमिक, विक्रेता, कचरा बीनने वाले, बीड़ी श्रमिक, ड्राइवर और हथकरघा श्रमिक शामिल हैं।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि सोलापुर के हजारों गरीबों और मजदूरों के लिए जो हमने संकल्प लिया था, आज वह पूरा हो रहा है. इस परियोजना का शिलान्यास जिस दिन मैं करने आया था, आपको मैंने गारंटी दी थी कि मैं जल्द ही वापस आऊंगा और अपने घरों की चाबियां आपको दूंगा। पीएम ने कहा कि याद रखें, मोदी की गारंटी का मतलब है कि गारंटी के पूरे होने की गारंटी।

प्रधानमंत्री हुए भावुक

आवास योजना के बारे में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भावुक हो गए और रुंधे गले से कहा कि काश युवा अवस्था में उन्हें ऐसे घरों में रहने का मौका मिला होता. उन्होंने कहा कि खुशी तब मिलती है जब लोगों के सपने सच होते हैं. मेरी सबसे बड़ी पूंजी उनका आशीर्वाद है. जिन लोगों को मकान मिले हैं उनसे 22 जनवरी को राम ज्योति जलाने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके जीवन से यह गरीबी मिटाने की प्रेरणा होगी।