Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Solar Energy Growth in India: सोलर पॉवर से देश के गांव हो रहे रौशन, मुफ्त बिजली के साथ ये हैं इसके शानदार फायदे

Solar Energy Growth in India: सोलर पॉवर से देश के गांव हो रहे रौशन, मुफ्त बिजली के साथ ये हैं इसके शानदार फायदे

Solar Energy Growth in India: बिजली उत्पादन के चार जरियों में से एक सोलर ऊर्जा का इस्तेमाल देश के गांव-गांव तक धीरे-धीरे पहुंचने लगा है. केंद्र सरकार और राज्य सरकारें भी अब सोलर पॉवर को जमकर बढ़ावा दे रही हैं. घर, स्ट्रीट लाइट्स के साथ अब सोलर ऊर्जा किसानों को सिंचाई तक में काम आ रही है.

Solar Energy Growth in India: What is solar power electricity grows rapidly in india for houses and farming sector
inkhbar News
  • Last Updated: March 3, 2019 21:22:11 IST

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के गांव बसंतपुर के लोगों को अपने घर में बल्ब की रोशनी देखना कुछ सपने जैसा था. कई सरकारें आई और गई लेकिन गांव में बिजली तो दूर खाली खड़े बिजली के खंबो पर तार तक नहीं पहुंचे. प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना से जिले के सभी गांवों में बिजली तो पहुंचाई जानी हैं लेकिन किसी हाईवे निर्माण के चलते काम अटक गया और ग्रामीणों की आशा सड़क बना रहे रोलर के नीचे दबकर फिर कुचल गईं. ऐसे में यूपी नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विकास अभिकरण (नेडा) ने गांव में सोलर सिस्टम से बिजली पहुंचाने का काम कर लोगों के आंगन में रोशनी लाने का काम किया.

नेडा ने सिर्फ सीतापुर का एक गांव ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के काफी संख्या में गावों को सोलर ऊर्जा से रौशन किया है. बिजली के चार मुख्य स्त्रोतों में से एक सोलर ऊर्जा धीरे-धीरे देश के गांव-शहर और हर गली में अपनी पहचान बनाई है. खास बात है कि सोलर बिजली सिर्फ बल्ब या स्ट्रीट लाइट जलाने के लिए ही नहीं गांवों किसानों को खेती में बड़ा फायदा पहुंचा रही है. अब काफी संख्या में किसान डीजल-पेट्रोल के पंपों को छोड़कर सोलर से चलने वाले पंपों से खेती की सिंचाई कर रहे हैं. इसका सीधा असर किसानों को आर्थिक रूप से मिल रहा है. बिजली खपत कम करने के लिए कई तरह के सोलर ऊर्जा से संचालित यंत्र भी बाजार में आ गए हैं. केंद्र और राज्यों की सरकार भी सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रयास कर रही हैं.

क्या है सोलर ऊर्जा
कोयले और ईॆधन से उत्पादित बिजली, हाइड्रोपॉवर, परमाणु ऊर्जा और सोलर ऊर्जा बिजली के चार मुख्य स्त्रोत हैं. सौर ऊर्जा यानी सूर्य से मिलने वाली ऊर्जा को बिजली में बदलकर इस्तेमाल में लाया जाता है. जानकारों की मानें तो सोलर बिजली का उत्पादन खर्चा करीब 4 रुपए प्रति यूनिट पड़ता है जो थर्मल, परमाणु और हाइड्रोपॉवर से काफी सस्ता है.

ये हैं सोलर ऊर्जा के शानदार फायदे

1.प्रदुषण मुक्त और कम रखरखाव
किसी भी ऊर्जा के स्त्रोत को उत्पन्न करने के लिए प्रदुषण होता ही है और कहीं ना कहीं हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है. जबकि सौर ऊर्जा के उत्पन्न होने में किसी तरह का प्रदुषण नहीं फैलता है. इसके साथ ही सोलर प्रणालियों का रख-रखाव भी ज्यादा महंगा नहीं है. साल में सिर्फ 2 बार सफाई की जरूरदत होती है.

2.सुरक्षित, नवीकरणीय ऊर्जा और बचेगा बिजली बिल
उपयोग की बात हो या रखरखाव की सौर ऊर्जा दूसरे बिजली स्त्रोंतों से ज्यादा सुरक्षित है. इसके साथ ही सौर ऊर्जा नवीकरणीय ऊर्जा का स्त्रोत है जिसे दुनिया के किसी भी कोने में इस्तेमाल किया जा सकता है. सोलर एनर्जी से उत्पन्न ऊर्जा से आप लगभग सभी जरूरतें पूरा कर सकते हैं. इसका सीधा फायदा आपके बिजली के बिल पर पड़ता है.

घर पर कैसे लगाएं सोलर सिस्टम
मुफ्त बिजली के लिए घर में सोलर सिस्टम लगाने के लिए काफी बातों का ध्यान रखना पड़ता है. सोलर सिस्टम ऑफ ग्रिड और ऑन ग्रिड दो प्रकार के होते हैं. आप घर में बिजली की खपत को पूरे तरह माप कर जरूरत के अनुसार Monocrystalline और Polycrystalline सोलर पैनल लगवाएं. जिन क्षेत्रों में सूर्य कम दिखाई देता है उन इलाकों में Monocrystalline पैनल फायदेमंद होता है. वहीं जहां सूर्य ऊर्जा भरपूर मात्रा में है, वहां Polycrystalline पैनल लगवाना ज्यादा बेहतर है.

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Scheme: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में कैसे लें मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन, जानें एलपीजी कनेक्शन लेने की पूरी प्रक्रिया

Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना का लाभ कैसे लें, जानिए प्रति माह 5000 रुपये पेंशन मिलने का पूरा प्रोसेस

Tags