Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कुछ पार्टियां संसद सुरक्षा चूक के मामले का समर्थन कर रहीं… बीजेपी संसदीय दल की बैठक में बोले PM मोदी

कुछ पार्टियां संसद सुरक्षा चूक के मामले का समर्थन कर रहीं… बीजेपी संसदीय दल की बैठक में बोले PM मोदी

नई दिल्ली: संसद के हंगामेदार शीतकालीन सत्र के बीच आज पार्लियामेंट के लाइब्रेरी परिसर में भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई नेता इस बैठक में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने बैठक को संबोधित […]

(पीएम मोदी)
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2023 12:07:52 IST

नई दिल्ली: संसद के हंगामेदार शीतकालीन सत्र के बीच आज पार्लियामेंट के लाइब्रेरी परिसर में भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई नेता इस बैठक में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले हर व्यक्ति को संसद के अंदर हुई घुसपैठ की निंदा करनी चाहिए. लेकिन कुछ पार्टियां हैं जो सुरक्षा चूक के मामले का समर्थन कर रही हैं.

इन पार्टियों का आचरण डरावना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय दल की बैठक में कहा कि इन राजनीतिक दलों का आचरण सुरक्षा चूक जितना ही डरावना है. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि ।.N.D.I.A एलायंस का मकसद हमारी सरकार को हटाना है, लेकिन हमारी सरकार का लक्ष्य इस देश के लोगों के लिए बेहतर भविष्य तैयार करना है. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों के इस व्यवहार से 2024 के चुनाव में उनके नंबर और ज्यादा कम होंगे. वहीं, भाजपा को इससे फायदा मिलेगा.

7 दिसंबर को भी हुई थी बैठक

बता दें कि इससे पहले 7 दिसंबर को भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई थी. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कोई नेता और मंत्री मौजूद रहे. यह बैठक पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद हुई थी. मीटिंग शुरू होने के बाद तीन राज्यों- राजस्थान, छ्त्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पार्टी की शानदार जीत पर सभी नेताओं ने पीएम मोदी स्वागत किया. इस दौरान ‘मोदी जी का स्वागत है’ के नारे भी लगाए गए.

यह भी पढ़ें-

INDIA Alliance On MPs Suspension: सांसदों के निलंबन का I.N.D.I.A. करेगी खिलाफत, सत्र में कार्यवाही का होगा बहिष्कार