Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देखो-देखो पन्नी ओढ़कर कौन बैठा था, पीएम मोदी के भाषण के दौरान दिखा कुछ ऐसा…लोगों को हुआ शक

देखो-देखो पन्नी ओढ़कर कौन बैठा था, पीएम मोदी के भाषण के दौरान दिखा कुछ ऐसा…लोगों को हुआ शक

नई दिल्ली: पीएम मोदी लाल किले पर 11वीं बार झंडा फहराया. इस पहले पूर्व सीएम मनमोहन सिंह ने 10 बार, इंदिरा गांधी ने 16 बार तिरंगा फहराया हैं. वहीं 103 मिनट का भाषण भी दिया, जिसमें उन्होंने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले एथलीटों का प्रोत्साहित किया और जो खिलाड़ी मेडल जीते थे, उनको बधाई […]

PM Modi speech Something different seen during
inkhbar News
  • Last Updated: August 15, 2024 16:03:16 IST

नई दिल्ली: पीएम मोदी लाल किले पर 11वीं बार झंडा फहराया. इस पहले पूर्व सीएम मनमोहन सिंह ने 10 बार, इंदिरा गांधी ने 16 बार तिरंगा फहराया हैं. वहीं 103 मिनट का भाषण भी दिया, जिसमें उन्होंने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले एथलीटों का प्रोत्साहित किया और जो खिलाड़ी मेडल जीते थे, उनको बधाई भी दी. हालांकि इस कार्यक्रम के दौरान एक ऐसी फोटो सामने आई है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हैं. तो आइए आपको विस्तार से बताते हैं क्या है मामला?

 

नजर शख्स पर है

 

बता दें कि वीडियो में आप देख सकते है कि मनु भाकर हॉकी खिलाड़ियों के साथ बैठी हैं. हालांकि सबकी नजर मनु पर नहीं है, बल्कि उनके बगल में बैठे शख्स है, जिसने पन्नी ओढ़ रखी है. उसका चेहरा तक नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में हर लोग यहीं सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर वह शख्स कौन है.

 

 

 

लोगों ने किया कमेंट

 

इस वीडियो क्लिप को देखने के बाद एक यूजर्स ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा है कि ये जो भी है इसका उद्घाटन होना बाकी है, इसलिए चेहरा को ढक रखा है. दूसरे यूजर ने लिखा ‘बाकी सब तो ठीक है, लेकिन ये मनु के बगल में कौन बैठा है.? हालांकि यह साफ तो नहीं हो पाया उस वक्त यह शख्स कौन है, लेकिन अंदाजा लगाया जा सकता है कि खिलाड़ी ही कोई होगा.

 

 

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी जब भाषण दे रहे थे, तो राहुल कही और बैठे, आखिर क्या जताना था जनता को!