Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मौत का सौदागर तो कभी गंदी नाली का कीड़ा… PM मोदी बोले- गालियां खा-खा कर बना गया गाली प्रूफ

मौत का सौदागर तो कभी गंदी नाली का कीड़ा… PM मोदी बोले- गालियां खा-खा कर बना गया गाली प्रूफ

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले न्यूज़ एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम ने चुनाव प्रचार के दौरान उनके ऊपर हुए निजी हमलों को लेकर प्रतिक्रिया दी। गालीप्रूफ बन गया हूं पीएम ने कहा कि मैं तो पिछले 24 साल […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 28, 2024 10:38:00 IST

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले न्यूज़ एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम ने चुनाव प्रचार के दौरान उनके ऊपर हुए निजी हमलों को लेकर प्रतिक्रिया दी।

गालीप्रूफ बन गया हूं

पीएम ने कहा कि मैं तो पिछले 24 साल से गालियां खा-खा कर गाली प्रूफ बन गया हूं। मुझे मौत का सौदागर और गंदी नाली का कीड़ा किसने कहा था? संसद में हमारे एक साथी ने हिसाब लगाया था और 101 गालियां गिनाई थी। चाहे चुनाव हो या न हो लेकिन ये लोग( विपक्ष) मानते हैं कि गाली देने का हक़ उनको ही है। वो इतने हताश-निराश हो गए हैं कि गालियां देना, अपशब्द बोलना उनका स्वभाव बन गया है।

पश्चिम बंगाल का चुनाव एकतरफा

पीएम मोदी ने इंटरव्यू में पश्चिम बंगाल को लेकर कहा कि वहां पर TMC अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में हम 3 थे और बंगाल की जनता ने हमें 80 पर पहुंचा दिया। हमें पिछले चुनाव में भारी बहुमत मिला था। इस बार पूरे हिंदुस्तान में अगर बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट कोई होगा तो वह पश्चिम बंगाल होने वाला है। भाजपा को सबसे अधिक सफलता पश्चिम बंगाल में मिल रही है। वहां का चुनाव इस बार एक तरफा है।

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर आग लगने से हड़कंप, देखें Video