Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Video: फिल्में छोड़ क्या काला जादू करने लगी हैं सोनाक्षी सिन्हा ?

Video: फिल्में छोड़ क्या काला जादू करने लगी हैं सोनाक्षी सिन्हा ?

सोनाक्षी सिन्हा के इस वीडियो में ब्लैक कलर का गाउन पहने कॉरिडोर में वॉक करती नजर आ रही हैं. दरअसल ये कोई काला जादू नहीं बल्कि सोनाक्षी के हुस्न का जादू है जो वो ब्लैक गाउन को पहनने के बाद अपने इस वॉक से बिखेर रही हैं. सोनाक्षी की ये अदा उनके फैंस का दिल जरूर जीत लेगी.

sonakshi sinha
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2017 14:12:58 IST

मुंबई: सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपनी कुछ स्कैचिंग की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, उनके अभिनय और गायन से भी आप वाकिफ होंगे. लेकिन अब हम आपको दिखाने जा रहे हैं उनका एक और हुनर अब आप सोच में पड़ गए होंगे की इस दबंग गर्ल में और क्या खूबी है, तो चलिए बताते हैं कि सोनाक्षी ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वो ब्लैक मैजिक यानी काला जादू करती नजर आ रही हैं. ये बात हम नहीं बल्कि सोनाक्षी ने ही इस वीडियो के साथ लिखा है ‘ब्लैक मैजिक वूमन.

इस वीडियो को आप भी देखिए सोनाक्षी कैसे ब्लैक कलर का गाउन पहने कॉरिडोर में वॉक करती नजर आ रही हैं. दरअसल ये कोई काला जादू नहीं बल्कि सोनाक्षी के हुस्न का जादू है जो वो ब्लैक गाउन को पहनने के बाद अपने इस वॉक से बिखेर रही हैं. सोनाक्षी की ये अदा उनके फैंस का दिल जरूर जीत लेगी. दरअसल सोनाक्षी ने ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर के ग्रैंड फिनाले में शामिल होने के लिए फैशन डिजाइनर गौरी ऐंड नैनिका द्वारा तैयार किया गया ब्लैक कलर का बेहद खूबसूरत गाउन पहना था. इस गाउन में सोनाक्षी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.  आपको बता दें कुछ दिनों पहले सोनाक्षी फिल्म नूर में नजर आई थीं. फिलहाल ऐसी कोई खबर नहीं है कि उन्होंने कोई फिल्म साइन की है. खैर उनके फैंस तो इंतजार है उनकी अगली फिल्म का जिसमें उनका दमदार रोल देखने को मिलेगा. तो फिलहाल आप सोनाक्षी का ये ब्लैक मैजिक वीडियो देखिए. 

 

अर्शी खान की आलमारी से पापा को मिला कंडोम, शर्म के मारे उठाया ये कदम

मुश्किल में पड़ी सलमान खान-कैटरीना कैफ की  टाइगर जिंदा है MNS के बाद शिवसेना ने किया विरोध

https://www.youtube.com/watch?v=p5S28jVS9qw

 

 

 

Tags