नई दिल्ली. Sonia Gandhi Become Congress Interim President: नये अध्यक्ष के नाम पर दिल्ली स्थिति पार्टी मुख्यालय पर दिन भर चली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में नये अध्यक्ष के नाम पर फिलहाल कोई फैसला नहीं हो पाया है. यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी को नये कांग्रेस अध्यक्ष के नाम के ऐलान तक अंतरिम अध्यक्ष बना दिया गया है. बता दें कि शनिवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए कांग्रेस ने 5 समितियां बनाकर रायशुमारी करने का फैसला किया था. इन समितियों की रिपोर्ट पर चर्चा करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एके एंटनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पार्टी के दफ्तर पहुंचे हुए थे.
यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान पार्टी दफ्तर पहुंचे, लेकिन कुछ ही देर बाद वहां से निकल गए. हालांकि पार्टी की महासचिल प्रियंका गांधी वाड्रा पूरे समय वहां मौजूद रहीं. यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने कहा कि मैं और राहुल अध्यक्ष पद के लिए हो रहे विचार विमर्श का हिस्सा नहीं है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य देशभर से आए नेताओं से चर्चा करेंगे. इससे पहले शुक्रवार को सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि जल्द ही पार्टी अध्यक्ष का चुनाव कर लिया जाएगा. अध्यक्ष पद की दौड़ में मल्लिकार्जुन खड़गे और मुकुल वासनिक का नाम सबसे आगे चल रहा था.
Ghulam Nabi Azad, Congress: Sonia Gandhi is the new Congress president. pic.twitter.com/tMkQNijDeM
— ANI (@ANI) August 10, 2019
https://www.youtube.com/watch?v=S6Lnriqd9o4
बता दें कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष बने रहने का आग्रह किया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. राहुल ने कहा कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जनता के लिए लड़ाई जारी रखेंगे. सरकार संवैधानिक संस्थाओं पर आक्रमण कर रही है. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद 25 मई को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. तब से कांग्रेस के अध्यक्ष का पद खाली है. इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषक मनु सिंघवी ने कहा था कि पार्टी के लिए ऐसे अध्यक्ष का चयन होना चाहिए जो सबको साथ लेकर चलने की योग्यता रखता हो.