Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • माफ करो, हम खिलाड़ियों को सुरक्षा नहीं दे पाएंगे! ममता सरकार ने खड़े किए हाथ, अब कोलकाता में नहीं होगा IPL मैच

माफ करो, हम खिलाड़ियों को सुरक्षा नहीं दे पाएंगे! ममता सरकार ने खड़े किए हाथ, अब कोलकाता में नहीं होगा IPL मैच

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने गुरुवार को मैच स्थानांतरित किए जाने की जानकारी दी। हालांकि बीसीसीआई की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। पिछले साल भी रामनवमी के कारण मैच को ईडन गार्डन से स्थानांतरित कर दिया गया था।

IPL Team-Mamta Banerjee
inkhbar News
  • Last Updated: March 20, 2025 22:01:36 IST

कोलकाता/गुवाहाटी। रामनवमी पर 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (एलएसजी) के बीच होने वाला आईपीएल मैच सुरक्षा कारणों से कोलकाता से गुवाहाटी स्थानांतरित कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा कि रामनवमी पर विभिन्न मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और जुलूस निकाले जाते हैं। ऐसे में वो मैच के लिए सुरक्षा मुहैया नहीं करा पाएंगे।

पिछले साल भी हुआ था स्थानांतरित

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने गुरुवार को मैच स्थानांतरित किए जाने की जानकारी दी। हालांकि बीसीसीआई की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। पिछले साल भी रामनवमी के कारण मैच को ईडन गार्डन से स्थानांतरित कर दिया गया था।

पुलिस के साथ दो बैठकें हुईं लेकिन..

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा कि हमने पुलिस के साथ 2 बैठकें कीं, लेकिन मैच के लिए हरी झंडी नहीं मिल सकी। मालूम हो कि इससे पहले भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि रामनवमी पर पश्चिम बंगाल में 20 हजार से अधिक जुलूस निकाले जाएंगे। इसलिए पूरे राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने की जरूरत होगी।

यह भी पढ़ें-

Mobile Ban in Vidhansabha: बिहार विधानसभा में मोबाइल पर भड़के नीतीश कुमार, बोले ‘जो लाएगा उसे बाहर कर दीजिए’, स्पीकर को भी सुना दिया

Tags

IPL 2025