Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सौरव गांगुली बने त्रिपुरा पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर, दादा बोले- स्पोर्ट्स टूरिज्म का गेटवे

सौरव गांगुली बने त्रिपुरा पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर, दादा बोले- स्पोर्ट्स टूरिज्म का गेटवे

कोलकाता/अगरतला। त्रिपुरा सरकार ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पर्यटन का ब्रांड एबेंसडर नियुक्त किया है. राज्य की माणिक साहा सरकार ने इसकी घोषणा की है. आज त्रिपुरा के पर्यटन मंत्री सुशांत चौधरी ने कोलकाता में गांगुली से उनके आवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद गांगुली ने नई जिम्मेदारी […]

(त्रिपुरा के पर्यटन मंत्री से मुलाकात करते हुए सौरव गांगुली)
inkhbar News
  • Last Updated: May 24, 2023 10:30:38 IST

कोलकाता/अगरतला। त्रिपुरा सरकार ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पर्यटन का ब्रांड एबेंसडर नियुक्त किया है. राज्य की माणिक साहा सरकार ने इसकी घोषणा की है. आज त्रिपुरा के पर्यटन मंत्री सुशांत चौधरी ने कोलकाता में गांगुली से उनके आवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद गांगुली ने नई जिम्मेदारी मिलने पर कहा कि वे इसके लिए तैयार हैं. क्रिकेट जगत में दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने स्पोर्ट को टूरिज्म का गेटवे बताया.

सीएम माणिक ने जताई खुशी

सौरव गांगुली के त्रिपुरा पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर बनने पर राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि यह बहुत गर्व की बात है कि सौरव गांगुली जी ने त्रिपुरा टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर बनने का हमारा प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. आज मेरी उनसे टेलीफोन पर बातचीत हुई है. मुझे पूरा विश्वास है कि गांगुली जी की भागीदारी से निश्चित रूप से त्रिपुरा के पर्यटन क्षेत्र को गति मिलेगी.

बंगाल सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा

इससे पहले पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल सरकार ने पूर्व क्रिकेटर की सुरक्षा में इजाफा कर दिया. बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके गांगुली अभी तक वाई श्रेणी की सुरक्षा घेरे में रहते थे. सौरव गांगुली की ओर से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के संबंध में कोई अनुरोध नहीं किया गया था, पश्चिम बंगाल सरकार ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने का फैसला लिया है.

ममता बनर्जी से बढ़ी नजदीकी!

पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा सौरव गांगुली को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करना नए राजनीतिक समीकरण की ओर इशारा करता है. राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चाओं की माने तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सौरव गांगुली की सुरक्षा में इजाफा कर उनकी तरफ सियासी दोस्ती का हाथ बढ़ा रही हैं. बता दें कि साल 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले गांगुली के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा थी, हालांकि पूर्व क्रिकेटर भगवा पार्टी में शामिल नहीं हुए और बीजेपी को भी चुनाव में हार झेलनी पड़ी. बाद में एकाएक दोनों के बीच रिश्तों में खटास की खबरें आईं, माना जा रहा है कि इसी वजह से सौरव को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटना पड़ा.