नई दिल्ली, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के एक ट्वीट से ही सियासत गरमा गई है. गांगुली ने ट्वीट कर जीवन की नई पारी की शुरुआत की जानकारी दी. इस पोस्ट में उन्होंने अभी तक के सफर के लिए फैंस और साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा भी किया. अब गांगुली के इसी ट्वीट के बाद से ये कयास लगाए जाने लगे कि गांगुली ने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. हालांकि अब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जानकारी दी कि गांगुली ने इस्तीफ़ा नहीं दिया है.
Sourav Ganguly has not resigned as the president of BCCI: Jay Shah, BCCI Secretary to ANI pic.twitter.com/C2O3r550aL
— ANI (@ANI) June 1, 2022
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को ट्वीट कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. गांगुली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये कहा है कि आज मैं कुछ ऐसा शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जो मुझे लगता है कि शायद बहुत से लोगों की मदद करने वाला है. मुझे आशा है कि मेरे जीवन के इस अध्याय में प्रवेश करते ही आप मुझे अपना समर्थन देंगे. गांगुली के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनके इस्तीफे की चर्चा तेज़ हो गई है.
हाल ही में कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह और सौरव गांगुली की मुलाक़ात भी हुई थी. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह सौरव गांगुली के घर पहुंचे थे और वहां दोनों ने साथ में डिनर भी किया. इस दौरान सुवेंदु अधिकारी और कई अन्य भाजपा नेता भी डिनर में शामिल हुए थे.
बता दें गांगुली और अमित शाह की इस मुलाकात से ही सियासी अटकलें तेज़ हो गई हैं. अब सौरव गांगुली की इस पोस्ट के बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वे बहुत जल्द बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देकर राज्यसभा जा सकते हैं.