Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अखिलेश यादव की पीएम मोदी को चुनौती, ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ से कराएं 2019 लोकसभा चुनाव

अखिलेश यादव की पीएम मोदी को चुनौती, ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ से कराएं 2019 लोकसभा चुनाव

यूपी के कैबिनेट मिनिस्टर के केशव प्रसाद मौर्य के बयान के बाद उत्तर प्रदेश (यूपी) के पूर्व मुंख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्री के लिए कहा कि वो एक देश एक चुनाव (One nation one Election) के लिए तैयार हैं.

akhilesh yadav one nation one election
inkhbar News
  • Last Updated: June 6, 2018 14:23:28 IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने वन नेशन वन इलेक्शन पर सहमति जताते हुए कहा कि हम तो तैयार हैं इसके लिए नरेंद्र मोदी सरकार तैयारी कर लें. सपा अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा 2019 का लोकसभा चुनाव एक देश एक चुनाव के अनुसार करवाएं. हम इस विषय पर मोदी सरकार के साथ हैं. बता दें अखिलेश यादव की ये टिप्पणी के बाद आई है.

इसके साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ओपी राजभर हमें और आपको ये सब क्यों बता रहे हैं बताना ही है तो रोज मीटिंग में ये बात क्यों नहीं कहतें. बता दें कैबिनेट मिनिस्टर ओम प्रकाश राजभर ने हाल में ही यूपी के बहराइच में कहा था कि ये एकदम सच है कि 2017 में केशव प्रसाद मौर्य को ही सीएम बनना चाहिए था. 2017 का विधानसभा केशव प्रसाद मौर्य के दम पर लड़ा गया था. लेकिन सीएम बनाने का समय आया तो योगी आदित्यनाथ को बना दिया गया.

मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से सिफारिश करते हुए कि देश में वन नेशन वन इलेक्शन की प्रणाली लागू करनी चाहिए. जिससे विधानसभा, लोकसभा, नगर निकायों और पंचायत के चुनाव एक साथ कराए जाएं और मतदाता सूची भी एक हो. इस मामले में सोमवार को यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को रिपोर्ट सौंपी थी. बता दें इससे पहले भी कई बार एक देश एक चुनाव की मांग उठ चुकी है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कई रैलियों में कह चुके हैं कि इस प्रणाली को लागू करने से समय व देश के पैसों की बचत होगी.

नीतीश ने बिहार में बनाये बीजेपी के कई मंत्री, बीजेपी ने दिल्ली में बनाया क्या: जेडीयू

लोकसभा चुनाव से पहले सहयोगी दलों को मनाने में जुटी बीजेपी, उद्धव ठाकरे से मिलेंगे अमित शाह

Tags