Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लोकसभा चुनावों के लिए सपा ने जारी की तीसरी लिस्ट, 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

लोकसभा चुनावों के लिए सपा ने जारी की तीसरी लिस्ट, 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

लखनऊ। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि सपा ने छह सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। जबकि, एक सीट तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ दी है। बता दें कि समाजवादी पार्टी ने बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से […]

Akhilesh Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2024 20:37:04 IST

लखनऊ। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि सपा ने छह सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। जबकि, एक सीट तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ दी है।

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मिकी और लालगंज से दारोगा सरोज को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं भदोही लोकसभा सीट तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ दी है।

 

19 फरवरी को जारी हुई थी दूसरी लिस्ट

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने 19 फरवरी को अपने उम्मीदवारों के नामों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। बीते सोमवार को अखिलेश यादव ने 11 और प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए चुनाव की तरफ अपना अगला कदम बढ़ाया था। इन 11 प्रत्याशियों में कई अहम चेहरे भी शामिल थे। बता दें कि मिश्रिख लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने रामपाल राजवंशी, मोहनलालगंज से आरके चौधरी, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह पटेल को टिकट दिया था। वहीं, बहराइच से रमेश गौतम, चंदौली से वीरेंद्र सिंह और गोंडा से श्रेया वर्मा पर पार्टी द्वारा दांव लगाया गया था।