Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sri Sri Ravi Shankar Kartarpur Corridor Inauguration: पाकिस्तान ने श्री श्री रविशंकर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए किया आमंत्रित

Sri Sri Ravi Shankar Kartarpur Corridor Inauguration: पाकिस्तान ने श्री श्री रविशंकर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए किया आमंत्रित

Sri Sri Ravi Shankar Kartarpur Corridor Inauguration, Sri Sri Ravishankar ko mila Pakistan se nyota: पाकिस्तान ने श्री श्री रविशंकर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया है. उनके अलावा पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर चर्चा हो रही है. हालांकि नवजोत सिद्धू को पाकिस्तान की यात्रा के लिए राजनीतिक मंजूरी दी गई है. इनके अलावा अभिनेता से नेता बने सनी देओल को भी पाकिस्तान से न्यौता मिला है. आध्यात्मिक उपदेशक श्री श्री रविशंकर को न्यौता मिलने पर वो पाकिस्तान जाएंगा या नहीं इस पर चर्चा की जा रही है. कल यानि 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में स्थित करतारपुर कॉरिडोर के हिस्से का उद्धाटन करेंगे. इसी के बाद करतारपुर साहिब जाने वाला पहला जत्था रवाना किया जाएगा.

Sri Sri Ravi Shankar Kartarpur Corridor Inauguration
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2019 09:02:04 IST

नई दिल्ली. पाकिस्तान सरकार ने भारतीय आध्यात्मिक उपदेशक श्री श्री रविशंकर को करतारपुर साहिब गलियारे के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया है. कॉरिडोर कल खुलेगा और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा. भारतीय तीर्थयात्रियों को गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता होगी, और नई दिल्ली से एक सावधानी दी गई है कि इस्लामाबाद की भारत विरोधी प्रचार से दूर रहने की जरूरत है. कहा गया कि शनिवार को आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में उद्घाटन के अवसर पर पाकिस्तान से संदेशों या भारत विरोधी प्रचार से दूर रहा जाए. संवाददाताओं से बात करते हुए, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत द्वारा दिए गए 550 प्रतिनिधियों, जो उद्घाटन जत्थे का हिस्सा होंगे की सूची अभी पाकिस्तान से वापस नहीं आई है.

उन्होंने कहा, पाकिस्तान यात्रा के लिए कम से कम चार दिन पहले तीर्थयात्रियों की अंतिम सूची की पुष्टि करने वाला था. यात्रा कल होनी है और इसलिए हम मानते हैं कि हमने पाकिस्तान के साथ साझा किए गए सभी नामों की पुष्टि की है और हमने तदनुसार उन लोगों को सूचित किया है जो जत्थे का हिस्सा हैं. कुमार ने कहा कि करतारपुर गलियारे पर जारी एक वीडियो के बाद पाकिस्तान के साथ जोरदार विरोध दर्ज किया गया है, जिसमें तीन खालिस्तानी अलगाववादी नेताओं की तस्वीरें हैं, जिनमें जरनैल सिंह भिंडरावाले भी शामिल हैं. कुमार ने कहा, हम पाकिस्तान की उस भावना की निंदा करने की कोशिश करते हैं, जिसके तहत तीर्थ यात्रा शुरू की जानी है. कुमार ने भारत से मांग की है कि वे आपत्तिजनक वीडियो को हटा दें और भारत विरोधी प्रचार के लिए प्रसारित की जा रही प्रिंटेड सामग्री को भी हटाएं.

एमईए के प्रवक्ता ने पाकिस्तान से इस समारोह में भाग लेने वाले भारतीय गणमान्य व्यक्तियों को पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा. पाकिस्तान ने भारतीय सेना के प्रवक्ता के साथ भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता के महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी परस्पर विरोधी संदेश दिए और कहा कि करतारपुर गलियारे और पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के लिए पासपोर्ट का उपयोग करना आवश्यक होगा. हालांकि पाक पीएम इमरान खान ने भारतीय सिखों के लिए गुरुद्वारा जाने के लिए पासपोर्ट की शर्त को माफ कर दिया है. एमईए ने कहा कि दोनों देशों के बीच यात्राओं के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं और भारत इस पर अड़ा रहेगा.

Also Read, ये भी पढ़ें: Sunny Deol Kartarpur Corridor Inauguration: बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद सनी देओल 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन कार्यक्रम में जाने के लिए पहले जत्थे में होंगे शामिल

Kartarpur Corridor Opening Ceremony: नवजोत सिंह सिद्धू ने विदेश मंत्रालय को लिखा तीसरा पत्र, पहले दिन करतारपुर कॉरिडोर जाने की मांगी इजाजत, पाकिस्तान में इमरान खान के साथ लगे हैं सिद्धू के पोस्टर

Bhindranwale Poster in Pak Kartarpur Song Controversy: पाकिस्तान सरकार की करतारपुर कॉरिडोर वीडियो में खालिस्तानी जरनैल सिंह भिंडरावाले के फोटो पर भारत सरकार की नजर, जल्द हो सकता है एक्शन !

Pakistan Kartarpur Song Bhindranwale Poster: करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान ने जारी किया गाना, दिखा खालिस्तानी अलगाववादी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले का पोस्टर

Tags