Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Srinagar:श्रीनगर में आतंकी हमला, पुलिस इंस्पेक्टर को गोली मारी, क्रिकेट खेलने के दौरान आतंकियों ने बनाया निशाना

Srinagar:श्रीनगर में आतंकी हमला, पुलिस इंस्पेक्टर को गोली मारी, क्रिकेट खेलने के दौरान आतंकियों ने बनाया निशाना

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर जिले के ईदगाह इलाके के पास रविवार शाम को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने एक इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी पर हमला किया और अंधाधुंध फायरिंग की. घायल पुलिस अधिकारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. हमले के बाद पुलिस और सेना ने इलाके को घेर […]

Srinagar:श्रीनगर में आतंकी हमला, पुलिस इंस्पेक्टर को गोली मारी, क्रिकेट खेलने के दौरान आतंकियों ने बनाया निशाना
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2023 23:02:37 IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर जिले के ईदगाह इलाके के पास रविवार शाम को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने एक इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी पर हमला किया और अंधाधुंध फायरिंग की. घायल पुलिस अधिकारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. हमले के बाद पुलिस और सेना ने इलाके को घेर लिया है. सर्च ऑपरेशन जारी है. बता दें किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

क्रिकेट खेलने के दौरान बनाया निशाना

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के ईदगाह इलाके के पास आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस इंस्पेक्टर पर गोलीबारी की. जिसकी पहचान मसरूर अहमद के रूप में हुई है. सूत्रों का कहना है कि इंस्पेक्टर मसरूर रविवार को क्रिकेट खेलने के लिए मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान आतंकियों ने मैदान में आकर उन्हें गोली मार दी. हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से भाग गए। सूत्रों ने बताया कि आतंकियों ने इंस्पेक्टर मसरूर पर नजदीक से गोली चलाई. संभवत: हमले में पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया है.

इंस्पेक्टर ने अस्पताल में ली अंतिम साँस

घायल इंस्पेक्टर को इलाज के लिए नजदीकी एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इंस्पेक्टर मसरूर श्रीनगर के ईदगाह स्थित जिला पुलिस लाइन में तैनात थे, जहां उन पर हमला हुआ. कुछ समय बाद इंस्पेक्टर मसरूर की मृत्यु हो गई। उसकी पहचान श्रीनगर के येचिपोरा ईदगाह निवासी अली मोहम्मद वानी के बेटे मसरूर अली वानी के रूप में हुई है।

इस बीच, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल हमले वाले इलाके में पहुंच गए और हमलावरों को रोकने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

इस बीच, वरिष्ठ अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल हमले वाले इलाके में पहुंच गए और हमलावरों को रोकने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.