SSC CGL Tier 1 Exam Pattern 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एसएससी सीजीएल टियर-1 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे. एसएससी टियर-1 एग्जाम एडमिट कार्ड 2 मार्च से 11 मार्च तक आयोजित किया जाएगा.
नई दिल्ली. SSC CGL Tier 1 Exam Pattern 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से सीजीएल टियर-1 एग्जाम 2 मार्च से 11 मार्च 2020 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. हालांकि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर अभी नहीं जारी किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एडमिट कार्ड आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट अगले सप्ताह किसी भी वक्त जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. एसएससी सीजीएल टियर-1 की परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्म सूचना न छूटने पाये.
एसएससी सीजीएल टियर-1 60 मिनट के लिए आयोजित की जाएगी. परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.
टियर-2 की परीक्षा में 4 पेपर आयोजित किये जाएंगे. ये परीक्षा भी ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.
टियर-3 एग्जाम भी ऑफलाइन मोड में 60 मिनट के लिए आयोजित की जाएगी.
किसी भी सेक्शन के लिए कोई निर्धारित कट-ऑफ नहीं है.
टियर-1 एग्जाम में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. एक सेक्शन में 25 प्रश्न होंगे. कुल पूर्णांक 200 अंक का होगा. इस तरह एक सेक्शन से कुल 50 अंक निर्धारित होंगे.
एसएससी सीजीएल टियर-1 एग्जाम एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड : SSC CGL Tier 1 Admit card How to Download
एसएससी सीजीएल टियर-1 एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड कर के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें.
आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
एसएससी टियर-1 एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.
एसएससी सीजीएल टियर-1 एग्जाम एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.