Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SSC CPO result 2019 Date: एसएससी सीपीओ एसआई पेपर I परीक्षा रिजल्ट 25 मई को हो सकता है जारी @ ssc.nic.in

SSC CPO result 2019 Date: एसएससी सीपीओ एसआई पेपर I परीक्षा रिजल्ट 25 मई को हो सकता है जारी @ ssc.nic.in

SSC CPO 2018 SI Paper I result: एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर I पेपर परीक्षा रिजल्ट की तारीख का ऐलान कर कर दिया गया है. SSC CPO SI पेपर I परीक्षा रिजल्ट 25 मई को जारी किया जा सकता है. इच्छुक उम्मीदवार एसएएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

SSC MTS 2019 Recruitment Notification
inkhbar News
  • Last Updated: March 18, 2019 10:31:51 IST

नई दिल्ली. SSC CPO SI Paper I result: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय पुलिस संगठन (CPO) के प्रथम प्रश्न पत्र सब इंस्पेक्टर परीक्षा परिणाम की तारीख की घोषणा कर दी है. एसएससी सीपीओ एसआई पेपर I परीक्षा रिजल्ट ऑफिशियल अधिसूचना के मुताबिक एसएससी सीपीओ एसआई पेपर I दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर, CAPF, ASI का परिणाम 25 मई 2019 को घोषित किया जाएगा. ये रिजल्ट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट www.ssconline.nic.in, www.ssc.nic.in. पर उपलब्ध रहेगा. इच्छुक उम्मीदवार अपना एसएससी सीपीओ एसआई पेपर I परीक्षा परिणाम यहां देख सकते हैं. दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर, सीएपीएफ और एएसआई की परीक्षा 12 मार्च से लेकर 16 मार्च 2019 को आयोजित की गई थी.

SSC CPO SI Paper I result: जनरल कैटेगरी: 117.25

एससी: 73.83

एसटी: 36.05

ओबीसी: 21.28

एक्स सर्विसमैन: 31.35

जो अभ्यर्थी SSC CPO SI परीक्षा प्रथम प्रश्न पत्र क्लियर कर लेंगे उसके बाद उन्हें फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद जो कैंडिडेट PET (फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट) PST टेस्ट क्लियर कर लेंगे उन्हें दूसरे दौर की पेपर की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि PAT/PST टेस्ट आयोजन सितंबर के महीने में होगा. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह एसएससी आधिकारिक वेबसाइट ssconline.nic.in, ssc.nic.in पर नजर बनाए रखें.

https://www.youtube.com/watch?v=J0B66bZ9Rro

7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today: सातवें वेतन आयोग में सरकार ने कितनी बढ़ाई सैलरी, इस तरह कैलकुलेट करें DA, पे मैट्रिक्स

Tags