नई दिल्ली. SSC Recruitment 2019-20: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के तहत 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी करेगा. एसएससी के 1 लाख पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने का पूरा डिटेल्स दिया जाएगा. हालांकि ये भर्तियां किस पद के लिए होंगी और पहले चरण में कितने पदों पर नियुक्तियां की जाएगी. इसको लेकर अभी कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है.
आपको बता दें कि पिछले दिनों लोकसभा में कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा था कि भारत सरकार के विभिन्न विभागो में 6.83 लाख पद खाली हैं. इन्हीं पदों पर भर्तियों के लिए केंद्र सरकार कुल 1 लाख पदों पर भर्तियां करेगा. हालांकि 1 लाख की भर्तियां एक साथ नहीं होगी. इसको कई चरणों में भरा जाएगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें.
लोकसभा में सवालों का उत्तर देते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत सरकार के विभिन्न सरकारी विभागों में 38,02,779 पद स्वीकृत हैं. जबकि 6.83 लाख पद खाली है. मंत्री ने यह भी कि जिन पदों पर पिछले 6 वर्षों से नियुक्तियां नहीं हुई हैं उनको विभाग द्वारा रद्द किया जाएगा. अब आगे इन पदों पर नियुक्तियां नहीं की जाएंगी.
आर्थिक मंदी और बेरोजगारी को लेकर जब कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह से प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने पूरी तरह से इसे नकार दिया और कहा कि देश आर्थिक प्रगति पर है. वहीं कुछ दिनों पहले एमएचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने भी कहा था कि केंद्रीय विद्यालों में 6000 से पद खाली पड़े हैं और इन पदों पर नियुक्तियों के लिए भर्ती अभियान जल्द चलाया जाएगा.