नई दिल्ली. कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी सेलेक्शन पोस्ट चरण-4 2018-19 मैट्रिक स्तर परीक्षा परिणाम आज जारी किया जाएगा. वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा में उपस्थित हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जारी होने के बाद परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे.
एसएससी सेलेक्शन पोस्ट चरण-4 2018-19 मैट्रिक स्तर की परीक्षा 16 जनवरी से 18 जनवरी 2019 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. उसी के लिए परिणाम एसएससी की सभी क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइटों पर 10 मई 2019 को जारी किया जाएगा. कंप्यूटर आधारित परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत स्कोर करना आवश्यक है, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 30 प्रतिशत और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 प्रतिशत स्कोर करना होगा.
एसएससी सेलेक्शन पोस्ट चरण-4 2018 ऑनलाइन परीक्षा के कट-ऑफ मार्क्स की पुष्टि की गई है. जानें क्या रहेगी कट ऑफ
उम्मीदवारों को रिजल्ट के समय अपना परिणाम देखने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना आवश्यक है. जानें कैसे देखें परीक्षा परिणाम
वे सभी उम्मीदवार जो कम्प्यूटर आधारित परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे उन्हें कौशल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा. परीक्षा और कौशल परीक्षा के बाद आयोग कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार करेगा. उम्मीदवार की अंतिम नियुक्ति मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी.