Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Himachal Pradesh: मंडी में गैस लीक के कारण लगी आग, महिलाओं समेत 10 लोग झुलसे

Himachal Pradesh: मंडी में गैस लीक के कारण लगी आग, महिलाओं समेत 10 लोग झुलसे

Fire Due to Gas leak हिमांचल प्रदेश, Fire Due to Gas leak हिमांचल प्रदेश के मंडी में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां सिलिंडर से गैस लीक होने के कारण भयंकर आग लग गई, जिसमें महिलाओं, बच्चों समेत कुल 10 लोग झुलस गए हैं. घायलों में से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही हैं, […]

Fire Due to Gas leak
inkhbar News
  • Last Updated: February 16, 2022 07:39:44 IST

Fire Due to Gas leak

हिमांचल प्रदेश, Fire Due to Gas leak हिमांचल प्रदेश के मंडी में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां सिलिंडर से गैस लीक होने के कारण भयंकर आग लग गई, जिसमें महिलाओं, बच्चों समेत कुल 10 लोग झुलस गए हैं. घायलों में से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही हैं, जबकि अन्य सभी लोग खतरे से बाहर है. यह घटना मंगलवार सुबह मंडी शहर के रामनगर वार्ड में हुई. जहां अचानक सिलिंडर से गैस लीक होने की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया. घायल हुए लोगों में प्रवासी मजदूर और रेहड़ी-पटरी वाले भी शामिल हैं.

3 लोगों की हालत गंभीर

मंगलवार सुबह जब अचानक आग लगी तो, लोग कुछ कर ही पाते कि इससे पहले आग ने विक्राल रूप धारण कर लिया और इलाके में चारो तरफ फैल गई. मंडी पुलिस (Himachal Police) एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि फ़िलहाल सभी पीड़ितों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बनी हुई हैं, जबकि अन्य सभी लोग ठीक है. उन्होंने बताया कि आग मंडी के रामनगर वार्ड के एक इमारत में लगी, जो एक गोदाम के पास मौजूद है. यहां रहने वाले सभी लोग बाहरी हैं, जो पटरी पर सामान बेचकर अपनी रोजी-रोटी कमाते थे.

गैस लीक के चलते लगी आग

ख़बरों के मुताबिक आग सिलिंडर के लीक होने की वजह से लगी, जिसके चलते पास के 2 परिवार इसमें झुलस गए. आग की चपेट में आए लोगों में दो पुरुष और छह बच्चों के साथ दो महिलाएं भी शामिल हैं. फ़िलहाल आग पर काबू हो चुका है और गंभीर रूप से घायल लोगों को हरसंभव इलाज मुहैया कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार