Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rajasthan: कोटा सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि का ऐलान

Rajasthan: कोटा सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि का ऐलान

Rajasthan kota-accident राजस्थान, Rajasthan kota-accident राजस्थान के कोटा के नयापुरा पुलिया के चबल नदी में रविवार को एक बारात की कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई थी इस हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी. इस मामलें अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को सहायता राशि […]

Rajasthan kota-accident
inkhbar News
  • Last Updated: February 21, 2022 13:34:14 IST

Rajasthan kota-accident

राजस्थान, Rajasthan kota-accident राजस्थान के कोटा के नयापुरा पुलिया के चबल नदी में रविवार को एक बारात की कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई थी इस हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी. इस मामलें अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को सहायता राशि देने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री के कार्यलय के द्वारा इस सन्दर्भ में ट्वीट कर बताया गया है कि सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की तरफ से 2-2 लाख रुपये की सहायत राशि प्रदान की जाएगी. वहीं इस हादसे में घायल हुए लोगों के परिजनों को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.

मुख्यमंत्री गहलोत ने भी किया मदद का ऐलान

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मृतकों के प्रति दुःख व्यक्त करते हुए सहयता राशि का ऐलान किया है. सरकार ने प्रत्येक मृतक के आश्रित को दो लाख रुपए एवं एक परिवार से दो या अधिक मृतकों पर अधिकतम पांच लाख रुपए की सहायता का ऐलान किया.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बताया-

कि घटनास्थल पर सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव को जाने के निर्देश दिए हैं और हादसे में प्रत्येक मृतक के आश्रित को दो लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. वहीं एक परिवार से दो या अधिक मृतकों पर अधिकतम पांच लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान किये जाने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार