Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • West Bengal Civic Polls: कमरहाटी में बमबाजी, मुर्शिदाबाद में संघर्ष, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोल, अभी तक कुल 14 गिरफ्तार

West Bengal Civic Polls: कमरहाटी में बमबाजी, मुर्शिदाबाद में संघर्ष, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोल, अभी तक कुल 14 गिरफ्तार

West Bengal Civic Polls  पश्चिम बंगाल, West Bengal Civic Polls पश्चिम बंगाल की 108 नगर पालिकाओं में आज चुनाव हो रहे है. सुबह 7 बजे से शुरू हुए इस मतदान के बाद अलग अलग शहरो से हिंसा और झड़प की खबर सामने आ रही है. उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में मतदान केंद्रों से विपक्षी […]

West Bengal Civic Polls
inkhbar News
  • Last Updated: February 27, 2022 15:16:04 IST

West Bengal Civic Polls 

पश्चिम बंगाल, West Bengal Civic Polls पश्चिम बंगाल की 108 नगर पालिकाओं में आज चुनाव हो रहे है. सुबह 7 बजे से शुरू हुए इस मतदान के बाद अलग अलग शहरो से हिंसा और झड़प की खबर सामने आ रही है. उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में मतदान केंद्रों से विपक्षी भाजपा, माकपा और कांग्रेस के पोलिंग एजेंट को मारकर भगाने का आरोप तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) पर लगा है और सभी पार्टियां ये आरोप लगा रही है कि पुलिस इस मामलें पर कार्रवाई नहीं कर रही है. दूसरी तरफ उत्तर 24 परगना के कमरहाटी में भी कुछ लोगों द्वारा बमबाजी की गई है. कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि पुलिस की भूमिका मूकदर्शक की है, वह सब कुछ देखते हुए भी कुछ नहीं कर रही है.

राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव में बाधा डालने के आरोप में अब तक 11 लोगों की गिरफ्तार किया है, जबकि 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीँ, मुर्शिदाबाद के धुलियान में दो राजनीतिक पार्टियों के बीच हो रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले चलाये है और भीड़ को तितर-बितर किया जा रहा है. ख़बरों के मुताबिक दक्षिण 24 परगना के जयनगर-माजिलपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 में तृणमूल और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच मारपीट हुई है, दोनों पार्टियों ने आरोप लगाया हैं की बाहरी लोगों को वोट देने के लिए बुलाया जा रहा है.

कमरहाटी में तनाव, निकाला जुलूस

जानकारी के अनुसार कमरहाटी नगर पालिका के वार्ड नंबर 23 में भी तनाव फैला है. नीलगंज रोड से सटे इलाके में तृणमूल द्वारा कथित संरक्षित अपराधियों ने बाइक जुलूस निकाला है. विरोधियों का आरोप है कि डर के मारे लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी