Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Prime Minister Trophy: टाटा स्टील को मिली साल 2016-17 की 25वीं प्रधानमंत्री ट्रॉफी

Prime Minister Trophy: टाटा स्टील को मिली साल 2016-17 की 25वीं प्रधानमंत्री ट्रॉफी

Prime Minister Trophy: साल 2016-17 के लिए प्रधानमंत्री ट्रॉफी और इस्पात मंत्री की ट्रॉफी प्रदान कर दी गई है. इस बार टाटा स्टील को प्रधानमंत्री ट्रॉफी व इस्पात मंत्री ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है.

Prime Minister Trophy
inkhbar News
  • Last Updated: March 1, 2019 22:26:26 IST

नई दिल्ली: केंद्रीय स्टील मंत्री बीरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को साल 2016-17 के लिए प्रधानमंत्री ट्रॉफी और इस्पात मंत्री की ट्रॉफी प्रदान की. ये ट्रॉफी और प्रमाण पत्र जमशेदपुर वर्क्स व टाटा स्टील लिमिटेड को प्रदान की गई साथ ही ओवरऑल प्रदर्शन के साथ-साथ 2 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया. एकीकृत इस्पात संयंत्रों के लिए ये पुरस्कार दिया गया है.

इस्पात मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री ट्रॉफी व इस्पात मंत्री ट्रॉफी टाटा स्टील को उत्पादकता, आर्थिक, नवाचार व अनुसंधान एवं विकास के नए प्रतिमान गढ़ने के लिए दी गई. ये स्टील प्लांट अन्य प्लांट के बीच वित्तीय रिकॉर्ड व उत्पादकता दर्ज करने में भी अधिक सक्षम रहा. प्रधानमंत्री ट्रॉफी के साथ जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड को विजयनगर में बेहतरीन काम के लिए इस्पात मंत्री ट्रॉफी व 1 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार मिला.

इस कार्यक्रम में केद्रींय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि दुनिया में भारत स्टील का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है. 2030-31 तक कच्चे इस्पात की क्षमता को 300 मिलियन टन रखने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि घरेलू इस्पात को बढ़ावा देने के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं. साथ ही काम करने वाले लोगों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया है.

गौरतलब है कि उत्कृष्टता व शानदार प्रदर्शन के लिए इन पुरस्कारों को देने की योजना वर्ष 1992-93 में शुरू हुई थी. इस बार यानी 2016-17 के लिहाज से यह 25वां वर्ष था जब प्रधानमंत्री ट्रॉफी प्रदान की गई. इससे पहले भी टाटा स्टील इस पुरस्कार से कई बार सम्मानित हो चुका है.

Pulwama Terror Attack CRPF: क्या है मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा, जिसे पुलवामा हमले के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने पाकिस्तान से छीना, जानिए

Tags