Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली-यूपी और छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश ने मचाई तबाही, 10 की मौत, इन 8 राज्यों में गिरेंगे ओले

दिल्ली-यूपी और छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश ने मचाई तबाही, 10 की मौत, इन 8 राज्यों में गिरेंगे ओले

Weather Today: देशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी और छत्तीसगढ़ में गुरुवार रात तेज आंधी और बारिश हुई।

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 2, 2025 11:06:00 IST

Weather Today: देशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी और छत्तीसगढ़ में गुरुवार रात तेज आंधी और बारिश हुई। वहीं बिजली-पड़े गिरने की कई घटनाएं में 10 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली-यूपी में 4-4 और छत्तीसगढ़ में 2 लोगों ने जान चली गई है।

दिल्ली एनसीआर में धूल भरी आंधी

दिल्ली-एनसीआर से अभी भी तेज हवाएं और धूल भरी आंधी का पजारी है। कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। दिल्ली एयरपोर्ट से 100 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले हो गई हैं। 3 उड़ानों के रुट को डायवर्ड कर दिया गया। इससे पहले गुरुवार को पश्चिम बंगाल के संदकफू में बर्फबारी देखने को मिली। जम्मू में भारी बारिश हुई, जिससे लोगों को काफी हद तक गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 30 जिलों में आंधी-बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

इन इलाकों हो सकती है ओलावृष्टि

इससे पहले गुरुवार को जैसलमेर, जयपुर, भीलवाड़ा और पाली में आंधी के साथ बारिश हुई और कई जगह ओलावृष्टि हुई।  मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, नगालैंड, ओडिशा,  मणिपुर, त्रिपुरा और मिजोरम में ओले गिर सकते हैं। वहीं हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब में धूल भर आंधी चलेगी। राजधानी दिल्ली में गुरुवार रात से ही आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई।  सुबह लगभग 5 बजे के आसपास राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में तेज रफ्तार हवाएं भी

द्वारका में घर पर गिरा पेड़

दिल्ली में हवाएं इतनी तेज चल रही थीं कि कई इलाकों में पेड़  टूटकर गिर गए। दिल्ली के द्वारका स्थित खारखड़ी नहर गांव में शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के चलते एक नीम का पेड़ ट्यूबवेल रूम पर गिर गया। इस हादसे में एक महिला और उसके तीन बच्चों की जान चली गई, वहीं महिला का पति घायल है।