Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Big changes: ध्यान दें! अप्रैल से बदल जाएंगे Income Tax से जुड़े ये 7 नियम

Big changes: ध्यान दें! अप्रैल से बदल जाएंगे Income Tax से जुड़े ये 7 नियम

Big changes from April  नई दिल्ली, Big changes from April  कल यानि 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो रहा है. फाइनेंसियल ईयर 22-23 के पहले दिन बैंको में किसी भी प्रकार का कामकाज नहीं होता है, क्योंकि इस दिन सभी बैंक कर्मचारी बैंक खातों की क्लोजिंग में व्यस्त रहते है. इस बीच नए […]

Big changes from April 
inkhbar News
  • Last Updated: March 31, 2022 16:04:30 IST

Big changes from April 

नई दिल्ली, Big changes from April  कल यानि 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो रहा है. फाइनेंसियल ईयर 22-23 के पहले दिन बैंको में किसी भी प्रकार का कामकाज नहीं होता है, क्योंकि इस दिन सभी बैंक कर्मचारी बैंक खातों की क्लोजिंग में व्यस्त रहते है. इस बीच नए बजट में इनकम टैक्स के नियमो को लेकर कई बदलाव किये गए है जिससे आम आदमी के निवेश पर इसका असर पड़ेगा। इसमें डिजिट करेंसी -क्रिप्टोकरंसी से लेकर PF योगदान पर लगने वाले टैक्स भी शामिल हैं। इसके साथ ही नए नियम के मुताबिक दिव्यांग बच्चों के माता-पिता को टैक्स में छूट का लाभ मिलेगा।

क्रिप्टो पर टैक्स

देशभर में कल से डिजटल करेंसी क्रिप्टो पर कर व्यवस्था धीरे-धीरे लागू होगी। क्रिप्टो पर होनी वाली कमाई पर अब सभी को नए नियम के मुताबिक 30 फीसदी का कर देना होगा। वहीं एक जुलाई से एक फीसदी टीडीएस संबंधित प्रावधान लागू होंगे। TDS की सिमा निर्दिष्ट व्यक्तियों के लिए प्रति वर्ष ₹50 हजार रुपये होगी, जिसमें ऐसे लोग शामिल हैं जिन्हें आयकर अधिनियम के तहत अपने खातों का ऑडिट कराना आवश्यक है।

क्रिप्टो में नुकसान की भरपाई का विकल्प नहीं

सरकार ने Crypto पर इन्वेस्ट के दौरान हुए नुकसान की भरपाई का विकल्प नहीं दिया है। यदि किसी भी व्यक्ति को 1 क्रिप्टो में फायदा होता है और दूसरे में नुकसान होता है तो शेयरों की तरह इसमें आपको भरपाई का लाभ नहीं मिलेगा। इसको ऐसे समझिए कि यदि आपको 1 बिटकॉइन पर एक हजार का लाभ होता हैं और एथेरियम पर 700 का नुकसान उठाते हैं, तो आपको एक हजार पर कर देना होगा, न कि 300 के अपने शुद्ध लाभ पर। इसके साथ ही इन्वेस्टर
शेयर, म्यूचुअल फंड या रियल एस्टेट में नुकसान की भरपाई का लाभ क्रिप्टो पर नहीं उठा सकते हैं।

अपडेटेड ITR की सुविधा

इनकम टैक्स विभाग ने इस बार टैक्स रिटर्न में एक नई सुविधा दी है, जिसके तहत यदि करदाताओं को आयकर रिटर्न में की गई त्रुटियों या गलतियों को सुधारना होगा तो वे एक अपडेटेड रेतुर्न फाइल कर सकते है. करदाता इसे वर्ष के अंत से दो साल के भीतर दाखिल कर सकते हैं

स्टेट कर्मचारियों को NPS पर ज़्यादा छूट

राज्य सरकार के कर्मचारी अब नियोक्ता (Employer) द्वारा दिए गए अपने मूल वेतन और महंगाई भत्ते के 14 फीसदी तक एनपीएस योगदान के लिए धारा 80सीसीडी (2) के तहत कटौती का दावा कर सकते है. इससे पहले कर्मचारी केवल 12 फीसदी तक के लिए दावा कर सकते हैं।

PF पर टैक्स

CBDT केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, ने कल यानि 1 अप्रैल से आयकर (25वां संशोधन) नियम 2021 को लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत यदि व्यक्ति EPF में सालाना 2.50 लाख से ज़्यादा रूपये इन्वेस्ट करता है, तो उसे अपनी ब्याज इनकम पर टैक्स देना होगा

कोरोना के इलाज के खर्च पर टैक्स में राहत

नए नियम के तहत उन व्यक्तियों को कर में छूट प्रदान की गई है, जिन्हें कोविड चिकित्सा उपचार के लिए धन प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही यदि किसी भी व्यक्ति के मृत्यु पर उसके परिवार को 10 लाख रूपये तक की राशि प्राप्त हुई हैं, तो उसमें भी उन्हें छूट दी जाएगी। ध्यान दें यह छूट तभी मिलेगी जब परिवार के सदस्यों को ऐसा भुगतान मृत्यु की तारीख से 12 महीने के भीतर प्राप्त होता है। हालांकि, यह नियम 1 अप्रैल 2020 से पूर्व प्रभाव से लागू होगा।

दिव्यांग के परिजनों को टैक्स छूट

इनकम टैक्स के नियमो में एक बड़ा बदलाव विकलांग व्यक्ति के माता-पिता को दिए जाने वाले टैक्स छूट को लेकर है। दिव्यांग के माता-पिता या अभिभावक ऐसे व्यक्ति के लिए बीमा पॉलिसी पर टैक्स छूट का फायदा ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Akhilesh Yadav Congratulates Satish Mahana: राइट साइड से आए हैं, लेकिन लेफ्ट का भी ध्यान रखिएगा, अखिलेश ने यूँ दी सतीश महाना को बधाई

IPL 2022 RCB vs KKR Match Preview: आज भिड़ेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स