Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इमरान खान: पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने पर पूर्व पीएम इमरान खान ने की मोदी सरकार की तारीफ

इमरान खान: पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने पर पूर्व पीएम इमरान खान ने की मोदी सरकार की तारीफ

नई दिल्ली : केंद्र सरकार द्वारा बीते दिन पेट्रोल और डीजल के दाम पर एक्साइज ड्यूटी में भारी कटौती की गई. पेट्रोल पर 8 रूपये एक्साइज ड्यूटी घटाई गई है जबकि डीज़ल पर 6 रूपये एक्साइज ड्यूटी घटाई गई है. इसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 100 रूपये से नीचे आ गया है. […]

इमरान खान
inkhbar News
  • Last Updated: May 22, 2022 10:20:04 IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार द्वारा बीते दिन पेट्रोल और डीजल के दाम पर एक्साइज ड्यूटी में भारी कटौती की गई. पेट्रोल पर 8 रूपये एक्साइज ड्यूटी घटाई गई है जबकि डीज़ल पर 6 रूपये एक्साइज ड्यूटी घटाई गई है. इसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 100 रूपये से नीचे आ गया है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी सरकार के इस फैसले की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि “अमेरिका के दबाव” के बावजूद रूस से रियायती तेल खरीदने के लिए भारत की फिर एक बार में प्रशंसा करता हूँ। मोदी सरकार एक स्वतंत्र विदेश नीति की मदद से इसे हासिल करने के लिए काम कर रही है। इमरान खान ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेतृत्व वाली सरकार पर “बिना सिर वाले मुर्गे की तरह अर्थव्यवस्था” के लिए फटकार लगाई।

इमरान खान ने ट्विटर पर लिखा “क्वाड का हिस्सा होने के बावजूद भारत ने अमेरिकी दबाव से खुद को अलर रखा और जनता को राहत देने के लिए रियायती रूसी तेल खरीदा। उन्होंने आगे लिखा कि भारत ने वही किया जो हमारी सरकार एक स्वतंत्र विदेश नीति की मदद से इसे हासिल करने के लिए काम कर रही थी।”

 

बिना सिर वाले मुर्गे की तरह अर्थव्यवस्था के साथ देश चला रहे हैं- इमरान खान

पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा कि उनकी सरकार जनता को राहत प्रदान करने के लिए इसी तरह की कार्रवाई करना चाहती थी, लेकिन “मीर जाफर और मीर सादिक सत्ता परिवर्तन के लिए बाहरी दबाव के सामने झुक गए।” उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “हमारी सरकार के लिए पाकिस्तान का हित सर्वोच्च था, लेकिन दुर्भाग्य से स्थानीय एमआई जाफ़र्स और मीर सादिक सत्ता परिवर्तन के लिए बाहरी दबाव के आगे झुक गए। अब बिना सिर वाले मुर्गे की तरह अर्थव्यवस्था के साथ देश चला रहे हैं।”

यह भी पढ़े:

प्रोफेसर रतनलाल को मिली जमानत, फेसबुक पर किया था आपत्तिजनक पोस्ट