नई दिल्ली, LPG Cylinder Price 1 April 2022 आज से नए फाइनेंसियल ईयर की शुरूआत हो चुकी है। फाइनेंसियल ईयर के पहले दिन ही गैस सिलेंडर के दाम में इज़ाफ़ा हो गया है। लगातार बढ़ती महंगाई से लोगो का बजट हिल गया और गृहणी सरकार को इसके लिए कोस रही है। सरकारी आयल मार्केटिंग कंपनी ने आज यानी 1 अप्रैल से एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 250 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। यह बढ़त घरेलू एलपीजी सिलेंडर में नहीं बल्कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है। इसलिए घरेलू LPG सिलेंडर उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत मिली है। क्योंकि मात्र 10 दिन पहले ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में इज़ाफ़ा हुआ था। वहीं 22 मार्च को कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ था।
गौरतलब है कि करीब 6 महीने बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल के दामों में इज़ाफ़ा हुआ है। 22 मार्च को पहली बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी। आज नए वित्त वर्ष के पहले दिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत राजधानी दिल्ली में 949.50 रुपये, कोलकाता में 976 रुपये, मुंबई में 949.50 रुपये और चेन्नई में 965.50 रुपये में रीफिल हो रहा है।
आज नए वित्त वर्ष के पहले दिन दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर को रिफिल करवाने में ग्राहकों को 2253 रुपये खर्च करने होंगे, इससे पहले 1 मार्च को ये रेट 2012 रुपये और 22 मार्च को घटकर 2003 रुपये हो गए थे। वहीं, मेट्रो शहर कोलकाता की बात करें तो यहां ग्राहकों को कमर्शियल सिलेंडर के लिए 2087 रुपये के बजाय 2351 रुपये और मुंबई में 1955 की जगह आज से 2205 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। चेन्नई में अब 2138 रुपये के बजाय 2406 रुपये लगेंगे।
बता दें कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 1 मार्च को 105 रुपये का इजाफा हुआ था, जबकि 22 मार्च को यह 9 रुपये सस्ता हुआ था। पिछले साल अक्टूबर माह से 1 फरवरी तक कमर्शियल सिलेंडर के दामो में 170 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। राजधनी दिल्ली में 1 अक्टूबर को कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1736 रुपये था। इसके बाद नवंबर में यह 2000, दिसंबर में 2101 हो गया। हालांकि जनवरी 2022 में कमर्शियल सिलेंडर सस्ता होकर 1907 रुपये हो गया था। इसके बाद आज यानी 1 अप्रैल को 19 किलो गैस-सिलेंडर के दाम 2253 रुपये पर पहुंच गया है।