Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से हिला दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर, 12 लोगों की मौत

Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से हिला दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर, 12 लोगों की मौत

नई दिल्ली। तुर्की और सीरिया बॉर्डर पर इस साल आए भयानक भूकंप ने सभी को डरा दिया है। अब दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप की तीव्रता 6.7 की बताई जा रही है। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी […]

भूकंप के तेज झटकों से हिला दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर, 12 लोगों की मौत
inkhbar News
  • Last Updated: March 19, 2023 09:14:17 IST

नई दिल्ली। तुर्की और सीरिया बॉर्डर पर इस साल आए भयानक भूकंप ने सभी को डरा दिया है। अब दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप की तीव्रता 6.7 की बताई जा रही है। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है, यहां पर स्थानीय पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।

6.7 मैग्नीट्यूड की तीव्रता का था भूकंप

दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.7 की बताई जा रही है। ये भूकंप गुयास शहर में आया। इसने शहर के कई घरों और इमारतों को गहरा नुकसान पहुंचाया। अब तक इस प्राकृतिक आपादा में 12 लोगों के मारे जाने की खबर है, जिसका आंकड़ा आगे और भी बढ़ सकता है।

तुर्की में आया था विनाशकारी भूकंप

बता दें कि इससे पहले पूरी दुनिया तुर्की में भूकंप के भयानक रूप को देख चुकी है। तुर्की-सीरिया बॉर्डर पर आए इस भयानक भूकंप में लगभग 50,000 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। यहां पर 6 फरवरी के दिन सुबह 4.17 बजे भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया था। इसकी तीव्रता 7.8 मैग्नीट्यूड मापी गई थी।