Earthquake in Meghalaya: मेघालय के नॉर्थ गारो हिल्स जिले में आज सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप सुबह करीब 7:56 बजे आया और नॉर्थ गारो हिल्स में इसका केंद्र था। फिलहाल अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि आज सुबह 7 बजकर 56 मिनट पर मेघालय में 2.6 की तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई जमीन से करीब 10 किमी अन्दर थी। मालूम हो कि बीते कुछ महीनों में भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
बता दें कि इससे पहले शनिवार देर रात मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 रही थी।स्थानीय लोगों ने बताया कि भूकंप की वजह से घरों में रखे बर्तन, पंखे और फर्नीचर हिलने लगे, जिसके बाद डर की वजह से लोग बाहर निकल गए। हालांकि, इस हल्की तीव्रता के भूकंप से किसी तरह के नुकसान या जनहानि की खबर नहीं है।
भारत में घुसने की कोशिश… BSF ने राजस्थान बॉर्डर पर पकड़ा पाकिस्तानी सैनिक