Inkhabar

ऐसे किसानों को नहीं मिलेगी 11वीं किस्त, ये है बड़ा कारण

नई दिल्ली। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में पैसा आने वाला है. इस योजना के तहत अब तक किसानों के खाते में 10 किस्तें आ चुकी हैं. इस योजना के तहत सरकार सीधे किसानों को उनकी आय बढ़ाने के लिए 6 हजार रुपये सालाना भेजती है. लेकिन कई बार आवेदन […]

kisan nidhi yojna
inkhbar News
  • Last Updated: April 23, 2022 14:09:22 IST

नई दिल्ली। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में पैसा आने वाला है. इस योजना के तहत अब तक किसानों के खाते में 10 किस्तें आ चुकी हैं. इस योजना के तहत सरकार सीधे किसानों को उनकी आय बढ़ाने के लिए 6 हजार रुपये सालाना भेजती है. लेकिन कई बार आवेदन में की गई गलतियों के कारण किसानों की किस्त रुक जाती है.

पैसा क्यों अटकता है?

पीएम किसान योजना (पीएम किसान योजना लाभ) के तहत केंद्र सरकार के पास करोड़ों आवेदन आते हैं, लेकिन उनमें कई गलतियां हैं, जिससे किसानों की किस्तें रुकी हुई हैं. बैंक डिटेल से लेकर टाइपिंग तक में गलतियां हैं. कई बार नाम गलत हो जाते हैं और कई बार विवरण आधार कार्ड से मेल नहीं खाते.

क्या हो सकती हैं गलतियां

किसान फॉर्म भरते समय अपना नाम अंग्रेजी में लिखें.

जिन किसानों का नाम आवेदन में हिंदी में है, वे इसे अंग्रेजी में करें.

अगर आवेदन में नाम और बैंक खाते में आवेदक का नाम अलग-अलग है तो आपका पैसा फंस सकता है.

अगर बैंक का IFSC कोड, बैंक अकाउंट नंबर और गांव का नाम लिखने में गलती भी हो जाती है तो भी आपकी किस्त आपके खाते में क्रेडिट नहीं होगी.

हाल ही में, बैंकों के विलय के कारण IFSC कोड बदल गए हैं. इसलिए आवेदक को अपना नया IFSC कोड अपडेट करना होगा.

गलतियों को कैसे सुधारें

1. गलतियों को सुधारने के लिए सबसे पहले आप वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.

2. अब ‘किसान कॉर्नर’ के विकल्प को चुनें.

3. यहां आपको ‘आधार एडिट’ का विकल्प दिखाई देगा, यहां आप अपने आधार नंबर में सुधार कर सकते हैं.

4. अगर आपने अपने बैंक खाता नंबर में कोई गलती की है तो उसे सुधारने के लिए आपको कृषि विभाग के कार्यालय या लेखाकार से संपर्क करना होगा.

 

यह भी पढ़ें

जहांगीरपुरी में 2 हफ्ते तक नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

Tags