Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sukhdev Singh Gogamedi Murder: गोगामेड़ी की हत्या में कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की लड़की चीनू भी शक के दायरे में

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: गोगामेड़ी की हत्या में कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की लड़की चीनू भी शक के दायरे में

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या (Sukhdev Singh Gogamedi Murder) के बाद पुलिस की रडार पर कई सारे लोग हैं। इनमें से एक राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की बेटी चरणजीत (Charanjit) उर्फ चीनू भी है। गोगामेड़ी की हत्या के बाद चीनू का नाम चर्चा में है। […]

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: गोगामेड़ी की हत्या में कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की लड़की चीनू भी शक के दायरे में
inkhbar News
  • Last Updated: December 8, 2023 22:11:00 IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या (Sukhdev Singh Gogamedi Murder) के बाद पुलिस की रडार पर कई सारे लोग हैं। इनमें से एक राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की बेटी चरणजीत (Charanjit) उर्फ चीनू भी है। गोगामेड़ी की हत्या के बाद चीनू का नाम चर्चा में है। बता दें कि ये अभी दुबई में है और अंडरग्राउंड है। लेकिन इस मर्डर में नाम आने के बाद चरणजीत कैमरे के सामने आई है और अपनी बात रखी है। उसने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को परिवार का सदस्य जैसा बताया और कहा कि उनके हत्याकांड से उसका नाम जोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है।

गोगामेड़ी मेरे लिए सम्माननीय- चीनू

चरणजीत (Charanjit) उर्फ चीनू ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी उसके लिए सम्माननीय हैं। वे हमेशा उसके परिवार के साथ खड़े रहे। आगे चीनू ने कहा कि उनकी हत्या में मेरा नाम जोड़ना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं ऐसा सोच भी नहीं सकती थी कि बार-बार उनकी हत्या में मेरा नाम आएगा। यह गलत है। चीनू ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

3 लोगों पर आशंका

सुखदेव सिंह हत्याकांंड की जांच में 3 लोगों पर आशंका जताई जा रही है। चरणजीत के अलावा इसमें गैंगस्टर रोहित गोदारा और गैंगस्टर संपत नेहरा के नाम शामिल हैं। जानकारी हो कि गैंगस्टर रोहित गोदारा ने गोगामेड़ी की हत्या का जिम्मा लिया है। रोहित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

यह भी पढ़ें: Khandwa Jailbreak Case: आतंकी अबू फैसल को दोबारा मिली आजीवन कारावास की सजा

कब हुई सुखदेव सिंह की हत्या?

5 दिसंबर, मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi Murder) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने गोगामेड़ी के घर में घुसकर उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि गोगामेड़ी के गार्ड की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश की भी मौत हो गई थी।