Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ..जब एक मुलाकात के बाद CM योगी आदित्यनाथ का फैन हो गया ‘सुल्ताना डाकू’

..जब एक मुलाकात के बाद CM योगी आदित्यनाथ का फैन हो गया ‘सुल्ताना डाकू’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मायानगरी मुंबई में कारोबारियों और निवेशकों से एक कार्यक्रम में मुलाकात की. इस दौरान किसी समय में खौफ का दूसरा नाम कहे जाने वाले सुल्ताना डाकू पर बन रही फिल्म के अभिनेता रणदीर हुड्डा ने उनसे मुलाकात की. CM योगी से मुलाकात के बाद रणदीप हुड्डा उनके फैन हो गए.

Sultana Dacoit
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2017 22:01:54 IST

मुंबईः शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मायानगरी मुंबई में थे. इस दौरान उनकी मुलाकात सुल्ताना डाकू से हो गई, जो योगी से मिलने के बाद उनका दीवाना हो गया. सीएम योगी से मिलने के बाद सुल्ताना डाकू ने उनकी तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े. आप सोच रहे होंगे कि सुल्ताना डाकू को गुजरे तो दशकों बीत गए हैं तो हम किस डाकू का जिक्र कर रहे हैं. तो ये सस्पेंस अब खत्म करते हैं और आपको बताते हैं कि दरअसल यहां पर हम असल सुल्ताना डाकू की नहीं बल्कि सुल्ताना डाकू पर बनने जा रही फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता रणदीप हुड्डा की बात कर रहे हैं.

सीएम योगी ने मुंबई के निवेशकों और कारोबारियों से यूपी में निवेश के मकसद से मुलाकात की. इस सिलसिले में अगले साल फरवरी में ‘यूपी इन्वेस्टर्स समिट’ आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान रणदीप हुड्डा ने होटल में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. मौका था कारोबारियों से जुड़े समिट का और रणदीप हुड्डा जब सीएम योगी से मिलकर निकले तो पत्रकारों ने उनसे इस बारे में सवाल पूछ लिया, जिसपर रणदीप हुड्डा भड़क उठे. हुड्डा ने कहा कि वह एक फिल्म कर रहे हैं, जो यूपी पर आधारित है. उन्होंने कहा, ‘मैं एक इंडियन हूं और शायद मैं कहीं भी आ-जा सकता हूं.’

गौरतलब है, कार्यक्रम में और पत्रकारों से बातचीत के दौरान रणदीप हुड्डा ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की. कार्यक्रम में हुड्डा ने कारोबारियों को सीएम योगी से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया. हुड्डा ने बताया कि उनका एक दोस्त जो यूपी में रहता है, उसके साथ कुछ गुंडों ने मारपीट की थी. हुड्डा ने ट्विटर के जरिए जब सीएम योगी को इसकी जानकारी दी तो योगी ने बगैर किसी देरी के उन गुंडों को उन्हीं की भाषा में सबक सिखाया. हुड्डा का यह किस्सा सुनकर पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. बता दें कि रणदीप हुड्डा सुजीत सराफ के नावेल ‘The Confessions of Sultana Daku’ पर आधारित फिल्म में सुल्ताना डाकू के रोल में नजर आएंगे.

रणदीप हुड्डा अपनी एक्टिंग के दम से किरदार में जान फूंकने के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले वह सरबजीत, हाईवे, रंगरसिया, रिस्क, साहेब बीवी और गैंगस्टर, किक, मैं और चार्ल्स जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं. वहीं एक बार फिर रणदीप हुड्डा अब सुल्ताना डाकू के रोल के लिए कुछ अलग करने की कोशिश करते नजर आने वाले हैं. बताते चलें कि सुल्ताना डाकू को गुजरे वैसे तो कई दशक बीत चुके हैं, लेकिन उसके किस्से इतने अर्से बाद आज भी लोगों के जेहन में जिंदा हैं. 1920 के दशक में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों में सुल्ताना डाकू का बोलबाला था. सुल्ताना डाकू के घोड़े का नाम चेतक था. सुल्ताना को रॉबिनहुड भी कहा जाता था. अंग्रेज भी सुल्ताना डाकू के नाम से खौफ खाते थे. साल 1924 में अंग्रेजों ने सुल्ताना को पकड़ लिया और उसे फांसी दे दी.

 

CM योगी का कांग्रेस पर तंज, कहा- हनुमान जी की नहीं टीपू सुल्तान की करते हैं पूजा 

योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर सेल्फी लेना दंडनीय अपराध! पुलिस ने नोटिस लगाकर हटाया

Tags