Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • National Herald Case:नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के 5 नेताओं को समन, आज होगी ईडी के सामने पेशी

National Herald Case:नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के 5 नेताओं को समन, आज होगी ईडी के सामने पेशी

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड केस में ईडी (ED) ने बड़ी कारवाई की है। अपने कारवाई में ईडी ने कांग्रेस के पांच नेताओं को समन भेजा है। आज इन 5 नेताओं की ईडी के सामने पेशी है। ये है कांग्रेस के 5 नेता ईडी ने कांग्रेस के 5 नेताओं को समन भेजा है। इन नेताओं के […]

Herald house
inkhbar News
  • Last Updated: October 4, 2022 08:45:05 IST

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड केस में ईडी (ED) ने बड़ी कारवाई की है। अपने कारवाई में ईडी ने कांग्रेस के पांच नेताओं को समन भेजा है। आज इन 5 नेताओं की ईडी के सामने पेशी है।

ये है कांग्रेस के 5 नेता

ईडी ने कांग्रेस के 5 नेताओं को समन भेजा है। इन नेताओं के नाम है, अंजन कुमार,गीता रेड्डी, सुदर्शन रेड्डी, मोहम्मद अली शब्बीर और गली अनिल शामिल हैं। ईडी ने अपने समन में मंगलवार (4 अक्टूबर) को दिल्ली में पेश होने के लिए कहा है। ईडी के सूत्रों के अनुसार, जिस समय राहुल और सोनिया गांधी यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर थे, तब इन नेताओं ने उसमें डोनेशन दी थी। जिससे जुड़ी जानकारी के लिए ईडी ने इन नेताओं को पेश होने को कहा है।

यंग इंडियन का ऑफिस सील

ईडी ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के भी कई कांग्रेस नेताओं को इसी मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। यंग इंडियन के पास नेशनल हेराल्ड अखबार का स्वामित्व है। जिसे अगस्त महीने में ईडी ने सील कर दिया था। कांग्रेस पार्टी स्वामित्व वाले नेशनल हेराल्ड से मनी लॉन्ड्रिंग का मामला जुड़ा है। इस जांच में पूछताछ के लिए ईडी ने रविवार (2 अक्टूबर) को कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को भी समन भेजा था। ईडी ने डीके शिवकुमार को सात अक्टूबर को दिल्ली में पेश होने के लिए कहा है।

सोनिया गांधी से भी हो चुकी है पूछताछ

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीते कुछ महीनों में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे एवं सांसद राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से ईडी ने पूछताछ किया है। वहीं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से इस मामले में कई दिनों तक पूछताछ की गई थी।

Amit Shah:पहले वैष्णो देवी के दर्शन, फिर राजौरी में जनसभा करेंगे अमित शाह, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

J&K DG Murder: जम्मू-कश्मीर के डीजी की गला रेत कर हत्या, मौके से नौकर फरार