Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति मामले में सभी 9 नामों पर केंद्र की मुहर, देश को मिल सकती हैं पहली महिला चीफ जस्टिस

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति मामले में सभी 9 नामों पर केंद्र की मुहर, देश को मिल सकती हैं पहली महिला चीफ जस्टिस

Supreme Court: केंद्र सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों को मंजूरी दे दी गई है। इसमें सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए 9 नाम भेजे गए थे। केंद्र सरकार ने नामों को मंजूरी देते हुए उन फाइलों को अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेज दिया है।

Supreme Court
inkhbar News
  • Last Updated: August 26, 2021 09:37:11 IST

नई दिल्ली. केंद्र सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों को मंजूरी दे दी गई है। इसमें सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए 9 नाम भेजे गए थे। केंद्र सरकार ने नामों को मंजूरी देते हुए उन फाइलों को अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेज दिया है।

चीफ जस्टिस एन वी रमना की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम की तरफ से 18 अगस्त को भेजे गए सभी 9 नामों को केंद्र ने स्वीकृति दे दी है। इनमें 3 महिला जज भी हैं। साथ ही एक वरिष्ठ वकील भी सीधे सुप्रीम कोर्ट में जज बनने जा रहे हैं। जल्द ही इन जजों का शपथ ग्रहण हो सकता है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में जजों के कुल 34 पदों में से 33 इन नियुक्तियों के बाद भर जाएंगे।

इन जजों में से भविष्य में जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस बी वी नागरत्ना और पी एस नरसिम्हा भारत के मुख्य न्यायाधीश बनने की संभावना हैं। अब तक सुप्रीम कोर्ट में कोई भी महिला चीफ जस्टिस नहीं हुई है। सितंबर 2027 में जस्टिस नागरत्ना के रूप में भारत को पहली महिला चीफ जस्टिस मिल सकती है।

Modi Government Decision: मोदी सरकार ने गन्ने का एफआरसी मूल्य बढ़ाया, ये है नई दर

Kerala Corona Update: केरल में बेकाबू हुआ कोरोना, एक दिन में 37 हजार 593 नए केस

Tags