नई दिल्ली। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए उद्धव गुट के 23 सीटों पर दावे के बाद अब एनसीपी की ओर से भी इसपर प्रतिक्रिया सामने आई है। सीट शेयरिंग पर NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, 15 दिन पहले दिल्ली में सोनिया गांधी, उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच बैठक हुई थी। उस मीटिंग में सीट शेयरिंग की काफी बातें साफ हुई थीं। सुप्रिया ने कहा कि अगले 8-10 दिन में आप तक भी जानकारी पहुंचा दी जाएगी।
महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी पर भी चर्चा हो रही है। महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीट हैं। भाजपा, शिवसेना (शिंदे समूह) और एनसीपी (अजित पवार समूह) महागठबंधन में तीन प्रमुख पार्टियां हैं। महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (ठाकरे समूह) तथा एनसीपी (शरद पवार समूह) तीन प्रमुख पार्टियां हैं। वंचित बहुजन अघाड़ी भविष्य में महा विकास अघाड़ी के साथ आ सकती है। लेकिन, अभी तक इस पर निर्णय नहीं हुआ है।
इस बीच शरद पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने भी सीट शेयरिंग पर टिप्पणी की है। पाटिल ने कहा कि अगले एक-दो दिन में सीट बंटवारे की तस्वीर साफ हो जाएगी। दिल्ली में तीनों दलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मीटिंग हुई है। मैंने सुना है कि दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की भी कुछ बैठकें हुई हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि तीनों पार्टी एक बार फिर साथ बैठेंगी और इस सप्ताह के भीतर सब कुछ तय हो जाएगा।