Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शपथ लेने के एक दिन बाद ही मंत्री पद छोड़ना चाहते हैं सुरेश गोपी, जानें वजह

शपथ लेने के एक दिन बाद ही मंत्री पद छोड़ना चाहते हैं सुरेश गोपी, जानें वजह

नई दिल्ली। केरल से बीजेपी के एकलौते सांसद सुरेश गोपी ने रविवार को मंत्री पद की शपथ ली। हालांकि उनके मंत्री पद छोड़ने की ज्यादा संभावना है। दरअसल शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने दिल्ली में एक क्षेत्रीय चैनल से बात की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने मंत्री पद नहीं मांगा है और उम्मीद […]

सुरेश गोपी
inkhbar News
  • Last Updated: June 10, 2024 11:24:55 IST

नई दिल्ली। केरल से बीजेपी के एकलौते सांसद सुरेश गोपी ने रविवार को मंत्री पद की शपथ ली। हालांकि उनके मंत्री पद छोड़ने की ज्यादा संभावना है। दरअसल शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने दिल्ली में एक क्षेत्रीय चैनल से बात की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने मंत्री पद नहीं मांगा है और उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें इस पद से मुक्त कर दिया जायेगा।

इस वजह से छोड़ना चाहते हैं मंत्री पद

सुरेश गोपी ने मंत्री पद छोड़ने की वजह फिल्मों को बताया है। उन्होंने कहा कि मैंने फिल्में साइन की हैं, जिसे करना है। मैं त्रिशूर के सांसद के रूप में कार्य करता रहूंगा। त्रिशूर के मतदाताओं को पता है कि मैं उनके लिए अच्छा काम करूंगा। मुझे पद की जरूरत नहीं है, किसी भी कीमत पर फ़िल्में करनी है। बता दें कि सुरेश गोपी लोकसभा जाने से पहले राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। वो मूल रूप से केरल के अलप्पुझा के रहने वाले हैं।

चुनाव में एनडीए को बहुमत

2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA ने लगातार तीसरी बार बहुमत हासिल किया है। NDA को 2024 लोकसभा चुनाव में 292 सीटें मिली हैं हालांकि भाजपा अकेले बहुमत के आंकड़े को पार नहीं कर पाई और 240 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। वहीं विपक्षी दलों के INDIA अलायंस ने 234 सीटों पर जीत हासिल की है। जिसमें कांग्रेस पार्टी को सबसे अधिक 99 और समाजवादी पार्टी को 37 सीटें मिली है।

सुरेश गोपी से लेकर रक्षा खडसे तक….ये हैं Modi Team के 33 नए चेहरें