Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Swachh Bharat Abhiyan In Parliament Hema Malini Social Media Reactions: सासंद में झाड़ू लगाने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए हेमा मालिनी और अनुराग ठाकुर, लोगों ने बनाए फनी मीम्स और कहा- इनके पास है हैरी पॉटर वाली झाड़ू

Swachh Bharat Abhiyan In Parliament Hema Malini Social Media Reactions: सासंद में झाड़ू लगाने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए हेमा मालिनी और अनुराग ठाकुर, लोगों ने बनाए फनी मीम्स और कहा- इनके पास है हैरी पॉटर वाली झाड़ू

Swachh Bharat Abhiyan In Parliament Hema Malini Social Media Reactions: संसद भवन में शनिवार को सांसदों ने स्वच्छता अभियान चलाया और संसद में झाड़ू लगाई. मथुरा से सांसद हेमा मालिनी और हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर को लोग सोशल मीडया पर ट्रोल करने लगे हैं. सांसदों को झाड़ू लगाने के बाद सोशल मीडिया पर फनी मीम्स और जोक्स की बाढ़ सी आ गई है.

Swachh Bharat Abhiyan In Parliament Hema Malini Social Media Reactions
inkhbar News
  • Last Updated: July 13, 2019 13:04:49 IST

नई दिल्ली: शनिवार को संसद में स्वच्छता अभियान चलाया गया. लोक सभा स्पीकर ओम बिड़ला की अगुवाई में सुबह 9 बजे यह स्वच्छता अभियान शुरू हुआ. संसद में चले इस स्वच्छता अभियान में भाजपा और अन्य पार्टी के नेताओं ने झाड़ू लगाई. , केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी से मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने इस अभियान में शिरकत की. संसद भवन में सांसदों ने झाड़ू तो लगा दी लेकिन अनुराग ठाकुर और हेमा मालिनी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं. ट्विटर, फेसबुक पर लोग मीम्स बनाकर सांसद हेमा मालिनी और अनुराग ठाकुर को ट्रोल कर रहे हैं.

आजकल हर किसी को बड़ी समझदारी से कोई काम करना चाहिए. ऐसा तब और जरूरी होता है जब आप एख बड़ी शख्सियत हों. सोशल मीडिया पर मौजूद ट्रोल आर्मी आपकी एक हरकत का किस हद तक मजाक बना सकती है आपको अंदाजा भी नहीं होगा. आज संसद में कई सांसदों ने स्वच्छता अभियान के तहत संसद परिसर में झाड़ू लगाकर देश को साफ रखने में अपना योगदान दिया. संसद में झाड़ू लगाने पर सोशल मीडिया पर हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी पर लोगों ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. लोग सांसदों के झाड़ू लगाने वीडियो को ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रियाए दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि हेमा मालिनी की हैरी पॉटर वाली झाड़ू है तो कुछ का कहना है कि हेमा मालिनी झाड़ू लगाने की बहुत अच्छी एक्टिंग कर रही हैं. वहीं अनुराग ठाकुर को तो लोगों ने ड्रामा मास्टर का अवार्ड तक दे दिया है.

आइये देखते हैं सोशल मीडिया पर सांसदों के झाड़ू लगाने पर लोग कैसे रियेक्ट कर रहे हैं. नीचे देखिए हेमा मालिनी और अनुराग ठाकुर को लोग किस तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया है, जिससे ट्वीटर पर हेमा मालिनी और अनुराग ठाकुर कुछ ही समय में ट्रेंड करने लगे हैं.

https://twitter.com/kamalchauhan04/status/1149920975388962817

https://twitter.com/MrPradeepSethi/status/1149937753641164800

https://twitter.com/SpartanReturns/status/1149935219815768064

https://twitter.com/ubnarayan/status/1149940491737108480

https://twitter.com/Drunk_hangover/status/1149930682975604738

https://twitter.com/baburaore/status/1149940123859075072

https://twitter.com/Ananya18531677/status/1149928444827881472

Tags