Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Swami Chinmayanand Health Issues: रेप आरोपी बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद की तबियत खराब, सर पर लटक रही है गिरफ्तारी की तलवार

Swami Chinmayanand Health Issues: रेप आरोपी बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद की तबियत खराब, सर पर लटक रही है गिरफ्तारी की तलवार

Swami Chinmayanand Health Issues, Swami Chinmayanand ki Tabiyt Khraab: रेप आरोपी बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद की सोमवार रात को तबियत खराब हो गई. इसके बाद डॉक्टरों की एक टीम ने उनका इलाज किया. कहा जा रहा है कि उनकी हालत पहले से बेहतर है. उनके सहयोगियों द्वारा जारी की गई तस्वीरों में, 72 वर्षीय चिन्मयानंद को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में अपने घर दिव्य धाम में एक दीवान पर लेटा हुआ देखा जा सकता है. बता दें कि उनके सर पर लटक गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है. रेप केस में उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है.

Swami Chinmayanand Health Issues
inkhbar News
  • Last Updated: September 17, 2019 13:35:57 IST

शाहजहांपुर. भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की सोमवार रात तबियत खराब हो गई. रेप आरोपी चिन्मयानंद को बेचैनी और कमजोरी की शिकायत के बाद सोमवार रात को डॉक्टरों को दिखाया गया. डॉक्टरों की एक टीम ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में उनके घर दिव्य धाम में चिन्मयानंद का इलाज किया. अब बताया जा रहा है कि उनकी हालत पहले से बेहतर हैं. बता दें कि 72 वर्षीय चिन्मयानंद पर एक लॉ की छात्रा द्वारा बलात्कार और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया है. हालांकि अभी तक आरोप तय नहीं हुआ है. चिन्मयानंद की तबियत बिगड़ने से पहले पीड़िता ने अपने आरोपों का विवरण देते हुए अदालत में पांच घंटे का बयान दर्ज करवाया था.

चिन्मयानंद के सहयोगियों द्वारा जारी की गई तस्वीरों में उन्हें अपने घर एक दीवान पर लेटा हुआ देखा जा सकता है. उनका इलाज करने के लिए डॉक्टरों की एक टीम बुलाई गई. मेडिकल टीम ने संवाददाताओं को बताया कि चिन्मयानंद डायरिया से पीड़ित थे. डॉक्टर अग्रवाल ने कहा, वह डायबिटिक भी है और इससे कमजोरी आई है. हमने उन्हें जरूरी दवा दी है और उन्हें पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है. दरअसल चिनमयानंद द्वारा चलाए जा रहे लॉ कॉलेज में 23 वर्षीय एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि चिन्मयानंद ने उसके कॉलेज में प्रवेश में मदद करने के बाद एक साल तक उसका यौन शोषण किया.

पीड़िता ने अदालत के सामने अपना बयान दर्ज करवा दिया है. बयान दर्ज करवाने के बाद चिन्मयानंद के खिलाफ बलात्कार का केस होने और उनके गिरफ्तार होने की संभावनाएं हैं. महिला ने बयान में कहा है कि चिन्मयानंद ने कथित तौर पर उसे नहाते हुए फिल्माया और वीडियो के साथ उसे ब्लैकमेल किया और उसके साथ बलात्कार किया. महिला का कहना है कि उसके साथ चिन्मयानंद ने बार-बार बलात्कार किया. उसे कथित तौर पर बंदूक की नोक पर उसके कमरे में लाया गया और यहां तक ​​कि उसे चिन्मयानंद की मालिश करने के लिए मजबूर किया गया.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि चिन्मयानंद के खिलाफ बलात्कार या यौन उत्पीड़न का आरोप जांच में अगले संभावित कदम है, लेकिन गिरफ्तारी तत्काल नहीं हो सकती है. सूत्र यह भी बताते हैं कि राजनेता ने लड़की के आरोपों के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ जबरन वसूली का एक मामला दर्ज करवाया है. हालांकि इस जबरन वसूली मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है.

P Student Accuses BJP Swami Chinmayanand Of Rape: लापता हुई लॉ छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर लगाया रेप और उत्पीड़न का आरोप, दिल्ली पुलिस को दी शिकायत

Shahjahanpur Chinmayanand Case: शाहजहांपुर केस पीड़िता की बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ शिकायत में झलका दर्द, कैसे चला लगातार रेप वीडियो और ब्लैकमेलिंग का खेल

Tags