Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • स्वारा भास्कर को सेक्स पसंद था इसलिए हम करीब आए…सपा नेता ने बताई शादी की सच्चाई

स्वारा भास्कर को सेक्स पसंद था इसलिए हम करीब आए…सपा नेता ने बताई शादी की सच्चाई

नई दिल्लीः बॉलिवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने राजनीतिक विचारों को लेकर चर्चा में रहती हैं। मगर अब सुर्खियों में रहने की वजह हैं उनके शादी का सीक्रेट। स्वरा ने सपा नेता फहाद अहमद से पिछले साल शादी की थी। उस समय भी दूसरे धर्म में शादी करने की वजह से वह खूब ट्रोल हुई। आपको […]

Swara Bhaskar
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2024 13:54:53 IST

नई दिल्लीः बॉलिवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने राजनीतिक विचारों को लेकर चर्चा में रहती हैं। मगर अब सुर्खियों में रहने की वजह हैं उनके शादी का सीक्रेट। स्वरा ने सपा नेता फहाद अहमद से पिछले साल शादी की थी। उस समय भी दूसरे धर्म में शादी करने की वजह से वह खूब ट्रोल हुई। आपको बता दें कि अब कपल एक बेटी के माता-पिता बन चुकें हैं। दोनों ने एक पॉडकास्ट में बताया कि कैसे वो दोनों करीब आए और शादी के लिए किन परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सेक्स हमें करीब लाया

बता दें कि स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने हाल ही में अमृता राव के पॉडकास्ट ‘कपल ऑफ थिंग्स’ को इंटरव्यू दिया। पॉडकास्ट के दौरान स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद ने कहा कि उन्होंने अपनी शादी के दौरान जाति, धर्म, गांव और शहर के साथ-साथ वर्ग से जुड़ी कई बाधाओं को पार किया था। उसके बाद वह अभिनेत्री से शादी कर पाए। फहाद ने कहा, ‘स्वरा और मेरे बीच सिर्फ एक चीज कॉमन थी और वह थी उनका सेक्स को पसंद करना। हम दोनों को सेक्स पसंद है और मुझे लगता है कि हम बहुत खुले हुए हैं। यही बात हमें शादी तक ले आई।’

स्वरा ने की शादी की बात

स्वरा ने अपनी शादी के बारे में बात की। इंटरव्यू के दौरान स्वरा भास्कर ने बताया कि जब उन्होंने सपा नेता से शादी करने का फैसला किया था उस समय उनके मन में बस यही डर था कि अगर उन्होंने फहाद से शादी कर ली तो शायद उन्हें बॉलीवुड पार्टियों से बायकॉट कर दिया जाएगा। एक्ट्रेस ने कहा, ‘शादी के समय मुझे अपनी जिंदगी के सबसे अजीब दौर से गुजरना पड़ा। मैं समझ नहीं पा रही थी कि लोग मुझे कैसे जज करेंगे? मैंने गलत लोगों पर भरोसा किया। कई लोगों ने मेरा भरोसा तोड़ा।’

ये भी पढ़ः-पार्टी के आगे फिर झुकीं कंगना, कृषि कानून विवाद पर कहा- मैं अपने शब्द वापस लेती हूं

हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को इजरायल ने पहुंचाया 72 हूरो के पास, जानें इब्राहिम कुबैसी की जन्मकुंडली