Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • टी-20 विश्व कप जीत का जश्न बना मातम, पटाखा फोड़ते वक्त 5 साल के बच्चे की मौत, वीडियो वायरल

टी-20 विश्व कप जीत का जश्न बना मातम, पटाखा फोड़ते वक्त 5 साल के बच्चे की मौत, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: भारत ने टी 20 विश्व कप जीतने के जश्न मनाते समय एक 5 साल की बच्ची का मौत हो गई थी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बच्चे बम जलाकर स्टील के ग्लास में उसे ढ़क के रख देते है. जैसे ही बम फुटता […]

T20 World Cup Celebration 5 year old child dies bursting crackers
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2024 15:19:48 IST

नई दिल्ली: भारत ने टी 20 विश्व कप जीतने के जश्न मनाते समय एक 5 साल की बच्ची का मौत हो गई थी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बच्चे बम जलाकर स्टील के ग्लास में उसे ढ़क के रख देते है. जैसे ही बम फुटता है, वैसे ही ग्लास चक्नाचुर हो जाता  है और पास में खड़े एक बच्चे के पेट में घुस जाता है.

 

पटाखे फोड़ रहे थे

 

बताया जा रहा है कि, बच्चे रात में बचे हुए पटाखे को फोड़ रहे थें. बम से घायल बच्चे के पास दौड़कर लोग आते हैं और उसे तुरंत अस्पताल ले जाते है. लेकिन कहा जाता है न, मौत किसी का पीछा नहीं छोड़ता है. दरअसल, इस बच्चे के साथ भी वही हुआ. अस्पताल में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया.

 

 

रेफर कर दिया

 

बता दें कि मासुम बच्चे का नाम दीपक उर्फ रुद्र ठाकुर बताया जा रहा है. जिसे इलाज से पहले ही निजी अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन वहां से डॉक्टर ने उसे विक्टोरिया अस्पताल में रेफर कर दिया. वो बच्चा अस्पताल पहुंच पाता, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो जाती है. इस वारदात की वजह से पूरे इलाके में सन्नाटा फैल गया है.

 

 

ये भी पढ़ें: अरिजीत सिंह और बादशाह के गाने पर बच्ची ने किया डांस, लोगों ने जमकर की तारीफ, देखें वीडियो….