कोलकाता। नए वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल में बड़ा बवाल देखने को मिल रहा है। पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर नए वक्फ कानून को लेकर विरोध देखने को मिल रहा है। कई जगहों पर आगजनी, पत्थरबाजी और हिंसा भी देखने को मिली है। इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे को लेकर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
हां- 73%
नहीं- 22%
कह नहीं सकते- 5%
अराजकत तत्व- 21%
TMC- 34%
सियासत- 38%
कह नहीं सकते- 7%
राष्ट्रपति शासन लगे- 34%
ममता कुर्सी छोड़ें- 22%
प्रशासन दंगाइयों पर सख्त हो- 42%
कह नहीं सकते- 2%
सियासत- 30%
वोट बैंक की राजनीति- 66%
कह नहीं सकते- 4%