Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Tamil Nadu: भारत में वापस आई भगवान हनुमान की चोरी हुई मूर्ति, जानिए कैसे

Tamil Nadu: भारत में वापस आई भगवान हनुमान की चोरी हुई मूर्ति, जानिए कैसे

चेन्नई। तमिलनाडु आइडल विंग को ASI(Archaeological Survey of India) से चोल-युग की भगवान हनुमान की कांस्य मूर्ति मिली है जो कि ऑस्ट्रेलिया में बरामद हुई। आइडल विंग-सीआईडी ​​पुलिस के अधिकारियों को मंगलवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) से यह प्राचीन मूर्ति मिली है। 10 साल पहले चोरी हुई थी मूर्ति तमिलनाडु के अरियालुर जिले के […]

Tamil Nadu: भारत में वापस आई भगवान हनुमान की चोरी हुई मूर्ति, जानिए कैसे
inkhbar News
  • Last Updated: April 25, 2023 17:12:22 IST

चेन्नई। तमिलनाडु आइडल विंग को ASI(Archaeological Survey of India) से चोल-युग की भगवान हनुमान की कांस्य मूर्ति मिली है जो कि ऑस्ट्रेलिया में बरामद हुई। आइडल विंग-सीआईडी ​​पुलिस के अधिकारियों को मंगलवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) से यह प्राचीन मूर्ति मिली है।

10 साल पहले चोरी हुई थी मूर्ति

तमिलनाडु के अरियालुर जिले के चोल-युग के श्री वरदराजपेरुमल मंदिर से यह दुर्लभ कांस्य मूर्ति 2012 में चोरी हो गई थी। इसके साथ ही भूदेवी, वरदराज पेरुमल, श्रीदेवी की मूर्तियों को लूट लिया गया था। वर्ष 2014 ऑस्ट्रेलिया में इन मूर्तियों को नीलाम कर दिया गया था।

चोल युग की है हनुमान मूर्ति

यह मूर्ति उत्तर चोल काल (14वीं-15वीं शताब्दी) से संबंधित है। जो वर्ष 1961 में पुडुचेरी के फ्रांसीसी संस्थान द्वारा बताया गया था। मूर्तिकला को कैनबरा में भारत के उच्चायुक्त को सौंप दिया गया था। मूर्ति को फरवरी, 2023 के आखिरी सप्ताह में भारत लौटा दिया गया था और 18 अप्रैल को केस प्रॉपर्टी के रूप में आइडल विंग, तमिलनाडु को सौंप दिया गया था।

देश की विरासत पर दिया जा रहा है ध्यान

भारत सरकार देश के भीतर देश की पुरातन विरासत को सुरक्षित रखने की दिशा में काम कर रही है। अतीत में अवैध रूप से विदेश ले जाई गई पुरावशेषों को वापस लाने में भारत सरकार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। अब तक 251 पुरावशेषों को अलग-अलग देशों से वापस लाया जा चूका है, जिनमें से 238 पुरवेश वर्ष 2014 में वापस लाए गए।

ये भी पढ़ें :-

Vande Bharat: कल केरल को PM मोदी देंगे खास सौगात, वन्दे भारत सहित डिजिटल साइंस पार्क

Google AI Chat Bard: अब कोडिंग भी सीख सकेंगे यूजर्स, सॉफ्टवेयर डेवलप करने में मदद करेगा Google का AI बार्ड

Amritpal singh: जानिए क्या है अमृतपाल का लेडी नेटवर्क, जिसके जरिए अभी तक पुलिस और आईबी को दे रहा था चकमा