Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • C-295 बनाकर दुनिया को दमखम दिखाएगा भारत, टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन में बोले PM मोदी

C-295 बनाकर दुनिया को दमखम दिखाएगा भारत, टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन में बोले PM मोदी

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) परिसर में C-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया है। इससे पहले वडोदरा में स्पेन के पीएम संग रोड शो पीएम मोदी ने रोड शो किया। इस रोड शो में भारी भीड़ पहुंची […]

C-295 PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2024 12:47:49 IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) परिसर में C-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया है। इससे पहले वडोदरा में स्पेन के पीएम संग रोड शो पीएम मोदी ने रोड शो किया। इस रोड शो में भारी भीड़ पहुंची थी। इस प्लांट से मेक इंन इंडिया के तहत स्वदेशी विमानों के प्रोडक्शन को बढ़ावा मिलेगा।

पीएम मोदी ने देश के रतन को याद किया

उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ समय पहले ही देश ने महान सपूत रतन टाटा को खो दिया है। अगर रतन टाटा आज हमारे बीच होते तो उन्हें बहुत खुशी होती। आज भारत अपनी योजना पर तेज गति से काम कर रहा है। योजना बनाने और उसे लागू करने में देरी नहीं होनी चाहिए। यहां बने विमान दूसरे देशों को भी दिए जाएंगे।

क्या है प्लांट का महत्व

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज भारत में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम नई ऊंचाइयों को छू रहा है। अगर हमने 10 साल पहले ठोस कदम नहीं उठाए होते तो आज इस स्तर पर पहुंचना असंभव होता। उस समय कोई सोच भी नहीं सकता था कि भारत में इतने बड़े पैमाने पर रक्षा से जुड़े सामान का निर्माण हो सकता है लेकिन हमने एक नया रास्ता तय किया। अपने लिए एक नया लक्ष्य तय किया और आज नतीजा हमारे सामने है। हमने डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी को बढ़ाया, पब्लिक सेक्टर को दक्ष बनाया, ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों को सात बड़ी कंपनियों में बदला, DRDO और HAL को मजबूत किया, यूपी और तमिलनाडु में दो बड़े डिफेंस कॉरिडोर बनाए। ऐसे कई फैसलों ने डिफेंस सेक्टर को नई ऊर्जा से भर दिया।”

पीएम मोदी ने कहा यह प्लांट मेड इन इंडिया विमानों के लिए रास्ता तैयार करेगा। विभिन्न भारतीय एयरलाइनों ने 1200 नए विमानों के लिए ऑर्डर दिए हैं। यह कारखाना भारत और दुनिया की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए नागरिक विमानों के डिजाइन और निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाने वाला है।

ये भी पढ़ेंः- 2025 में होगी जनगणना, धर्म-कास्ट के असल आंकड़े होंगे साफ! 2028 में पूरा होगा परिसीमन

PDA न तो बंटेगा, न ही कटेगा, जो ऐसी बात करेगा वो पीटेगा, योगी को किसने दी पीटने की धमकी