Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Teacher’s Recruitment Scam: ईडी के सामने पेश हुए अभिषेक बनर्जी, कहा- मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं

Teacher’s Recruitment Scam: ईडी के सामने पेश हुए अभिषेक बनर्जी, कहा- मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाला केस में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सांसद अभिषेक बनर्जी आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए. ईडी दफ्तर से बाहर निकलने के दौरान मीडिया से बात करते हुए अभिषेक ने कहा कि मैंने हमेशा जांच में सहयोग किया है. मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. […]

(टीएमसी सांसद-अभिषेक बनर्जी)
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2023 14:13:24 IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाला केस में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सांसद अभिषेक बनर्जी आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए. ईडी दफ्तर से बाहर निकलने के दौरान मीडिया से बात करते हुए अभिषेक ने कहा कि मैंने हमेशा जांच में सहयोग किया है. मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है.

6000 पन्नों का जवाब सौंपा

अभिषेक ने आगे कहा कि ईडी के अधिकारियों ने मुझसे जितने सवाल किए, मैंने उन सभी का जवाब दिया. टीएमसी सांसद ने कहा कि मैंने प्रवर्तन निदेशालय को 6 हजार पन्नों में अपना जवाब सौंपा है. अगर जांच एजेंसी मुझे दोबारा समन जारी करेगी तो मैं फिर आऊंगा.

8 नवंबर को भेजा था समन

बता दें कि ईडी ने 8 नवंबर को अभिषेक बनर्जी को समन भेजा था. इससे पहले जांच एजेंसी ने उन्हें 3 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि, उस दिन अभिषेक बनर्जी जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. वे 2-3 अक्टूबर को टीएमसी के विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली चले गए थे.

13 सितंबर हुई थी पूछताछ

इससे पहले ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में 13 सितंबर को अभिषेक बनर्जी से करीब 9 घंटे पूछताछ की थी. उस दौरान टीएमसी सांसद ने आरोप लगाया था कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायंस (I.N.D.I.A) की बैठक में शामिल होने से रोकने के लिए जांच एजेंसी ने जानबूझकर उन्हें 13 सितंबर को बुलाया था. मालूम हो कि इसी दिन दिल्ली में विपक्षी महागठबंधन I.N.D.I.A के कोऑर्डिनेशन/स्ट्रैटजी कमेटी की पहली मीटिंग हुई थी.