Tej Pratap Wife Aishwarya Rai Spotted In Tears Video: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के घर का निजी कलह अब सार्वजनिक हो गया है और उनके बड़े बेटे तेजप्रताव यादव और बहू ऐश्वर्या राय के रिश्ते का कड़वा सच सामने आ रहा है. तेजप्रताप यादव अपनी पत्नी से कलह के बाद पहले ही घर छोड़ चुके हैं, अब उनकी पत्नी एश्वर्या राय ने भी अपना ससुराल छोड़ दिया है. शुक्रवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें ऐश्वर्या राय पटना स्थित अपनी सास राबड़ी देवी के घर से गुस्से में और रोते हुए बाहर जाती दिखीं. यह वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में ऐश्वर्या राय अपने साथ कुछ सामान भी लेती जाती दिख रही हैं. यहां बता दूं कि शादी के कुछ दिन बाद ही ऐश्वर्या राय और तेजप्रताप के रिश्तों में खटाल की बातें सामने आने लगीं और तेजप्रताप यादव ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि वह अपनी पत्नी के साथ खुश नहीं हैं और दोनों के विचारों में मेल नहीं हो रहा है. वहीं ऐश्वर्या राय ने भी तेजप्रताप यादव को लेकर तरह-तरह की बातें कहीं.
लालू के परिवार में कलेश: राबड़ी देवी के घर से रोते हुए निकली तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय . @Inkhabar pic.twitter.com/HrMjkmq0Gw
— Ashish Sinha (@Ashish_sinhaa) September 13, 2019
मालूम हो कि पिछले साल मई में लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की राजद नेता चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से शादी हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही तेजप्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह पत्नी के साथ नहीं रहना चाहते, क्योंकि उनदोनों में वैचारिक समानता नहीं है. फिलहाल दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन है.
दिल्ली की एक महिला वकील तेजप्रताप द्वारा दायर तलाक का मामला देख रही है. पिछली सुनवाई से पहले ऐश्वर्या राय ने तेजप्रताप पर ड्रग एडिक्ट होने का आरोप लगाया था. साथ ही कहा था कि तेजप्रताप चोली-घाघरा पहनकर तरह-तरह के वेश में अजीबोगरीब हरकतें करता रहता है.