Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Tej Pratap Wife Aishwarya Rai Spotted In Tears Video: लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय राबड़ी देवी के घर से रोते हुए निकलीं, वायरल वीडियो में दिखा पारिवारिक कलह

Tej Pratap Wife Aishwarya Rai Spotted In Tears Video: लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय राबड़ी देवी के घर से रोते हुए निकलीं, वायरल वीडियो में दिखा पारिवारिक कलह

Tej Pratap Wife Aishwarya Rai Spotted In Tears Video: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का पारिवारिक कलह अब सड़कों पर दिखने लगा है. राजद सुप्रीमो लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी के बाद से ही बहु ऐश्वर्या राय से न बनने और लगातार दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाने के बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें एश्वर्या राय रोते हुए अपनी सास राबड़ी देवी का घर छोड़ते दिख रही हैं. यह वीडियो वायरल हो गया है. तेजप्रताप यादव पहले ही अपना घर और पत्नी ऐश्वर्या राय को छोड़ चुके हैं. अब ऐश्वर्या राय भी अपना ससुराल छोड़ चुकी हैं. देखें वायरल वीडियो

Aishwarya Rai left rabri devi house in tears
inkhbar News
  • Last Updated: September 13, 2019 16:23:16 IST

Tej Pratap Wife Aishwarya Rai Spotted In Tears Video: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के घर का निजी कलह अब सार्वजनिक हो गया है और उनके बड़े बेटे तेजप्रताव यादव और बहू ऐश्वर्या राय के रिश्ते का कड़वा सच सामने आ रहा है. तेजप्रताप यादव अपनी पत्नी से कलह के बाद पहले ही घर छोड़ चुके हैं, अब उनकी पत्नी एश्वर्या राय ने भी अपना ससुराल छोड़ दिया है. शुक्रवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें ऐश्वर्या राय पटना स्थित अपनी सास राबड़ी देवी के घर से गुस्से में और रोते हुए बाहर जाती दिखीं. यह वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में ऐश्वर्या राय अपने साथ कुछ सामान भी लेती जाती दिख रही हैं. यहां बता दूं कि शादी के कुछ दिन बाद ही ऐश्वर्या राय और तेजप्रताप के रिश्तों में खटाल की बातें सामने आने लगीं और तेजप्रताप यादव ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि वह अपनी पत्नी के साथ खुश नहीं हैं और दोनों के विचारों में मेल नहीं हो रहा है. वहीं ऐश्वर्या राय ने भी तेजप्रताप यादव को लेकर तरह-तरह की बातें कहीं.

मालूम हो कि पिछले साल मई में लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की राजद नेता चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से शादी हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही तेजप्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह पत्नी के साथ नहीं रहना चाहते, क्योंकि उनदोनों में वैचारिक समानता नहीं है. फिलहाल दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

दिल्ली की एक महिला वकील तेजप्रताप द्वारा दायर तलाक का मामला देख रही है. पिछली सुनवाई से पहले ऐश्वर्या राय ने तेजप्रताप पर ड्रग एडिक्ट होने का आरोप लगाया था. साथ ही कहा था कि तेजप्रताप चोली-घाघरा पहनकर तरह-तरह के वेश में अजीबोगरीब हरकतें करता रहता है. 

Tej Pratap Yadav Wife Aishwarya Rai Crying Video: चंद्रिका राय की कार की लालू यादव के घर नो एंट्री, राबड़ी देवी के आवास के बाहर सड़क पर खड़ी गाड़ी से रोते गईं ऐश्वर्या राय

Dynastic Political Families Of India: राजनीतिक परिवारों से भरी वंशवादी भारतीय राजनीति में पॉलिटिकल फैमिली और लीडर के बेटे-बेटियों को ही क्यों नेता बनाते हैं वर्कर और वोटर

Tags