हैदराबाद। तेलंगाना में सत्तारूढ़ पार्टी टीआरएस के विधायकों को खरीदने की कोशिश का मामला सामने आया है। एक गुप्त सूचना के आधार पर साइबराबाद पुलिस ने बुधवार रात को अजीज नगर फार्म हाउस के पास रेड की। बताया जा रहा है कि छापेमारी में पुलिस 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
साइबराबाद पुलिस का दावा है कि विधायकों को खरीदने की ये डील 100 करोड़ रूपये की हो सकती थी। गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों पर आरोप है कि वो नकदी और चेक के जरिए तेलंगाना राष्ट्र समिति के चार विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने फार्म हाउस में छापेमारी कर होटल व्यवसायी और दिल्ली से आए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के ऊपर कथित तौर पर टीआरएस के विधायकों को खरीदने का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक टीआरएस के जिन चार विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई है, उनके नाम रोहित रेड्डी, रेगा कंथाराव, गुववाला बलाराजू, बीरम हर्षवर्धन है। साइबराबाद पुलिस कमिश्नर स्टीफन ने मीडिया को बताया है कि तीन व्यक्ति टीआरएस के विधायकों को लगातार फोन कर पैसा और पोस्ट की लालच दे रहे थे।
वहीं, तेलंगाना राष्ट्र समिति ने आरोप लगाया है कि बीजेपी उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। टीआरएस के सोशल मीडिया संयोजक सतीश रेड्डी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों शख्स केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी के करीबी हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव