Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Telangana: टीआरएस के 4 विधायकों को खरीदने की कोशिश, होटल मालिक समेत तीन गिरफ्तार

Telangana: टीआरएस के 4 विधायकों को खरीदने की कोशिश, होटल मालिक समेत तीन गिरफ्तार

Telangana: हैदराबाद। तेलंगाना में सत्तारूढ़ पार्टी टीआरएस के विधायकों को खरीदने की कोशिश का मामला सामने आया है। एक गुप्त सूचना के आधार पर साइबराबाद पुलिस ने बुधवार रात को अजीज नगर फार्म हाउस के पास रेड की। बताया जा रहा है कि छापेमारी में पुलिस 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। 100 करोड़ में […]

CM KCR
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2022 09:45:04 IST

Telangana:

हैदराबाद। तेलंगाना में सत्तारूढ़ पार्टी टीआरएस के विधायकों को खरीदने की कोशिश का मामला सामने आया है। एक गुप्त सूचना के आधार पर साइबराबाद पुलिस ने बुधवार रात को अजीज नगर फार्म हाउस के पास रेड की। बताया जा रहा है कि छापेमारी में पुलिस 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

100 करोड़ में हो सकती थी डील

साइबराबाद पुलिस का दावा है कि विधायकों को खरीदने की ये डील 100 करोड़ रूपये की हो सकती थी। गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों पर आरोप है कि वो नकदी और चेक के जरिए तेलंगाना राष्ट्र समिति के चार विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे थे।

होटल मालिक समेत 3 गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने फार्म हाउस में छापेमारी कर होटल व्यवसायी और दिल्ली से आए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के ऊपर कथित तौर पर टीआरएस के विधायकों को खरीदने का आरोप है।

4 विधायकों को खरीदने की कोशिश

जानकारी के मुताबिक टीआरएस के जिन चार विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई है, उनके नाम रोहित रेड्डी, रेगा कंथाराव, गुववाला बलाराजू, बीरम हर्षवर्धन है। साइबराबाद पुलिस कमिश्नर स्टीफन ने मीडिया को बताया है कि तीन व्यक्ति टीआरएस के विधायकों को लगातार फोन कर पैसा और पोस्ट की लालच दे रहे थे।

TRS ने बीजेपी पर लगाया आरोप

वहीं, तेलंगाना राष्ट्र समिति ने आरोप लगाया है कि बीजेपी उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। टीआरएस के सोशल मीडिया संयोजक सतीश रेड्डी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों शख्स केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी के करीबी हैं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव