Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Telangana: तेलंगाना में चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व सांसद ने छोड़ी पार्टी, थामा कांग्रेस का हाथ

Telangana: तेलंगाना में चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व सांसद ने छोड़ी पार्टी, थामा कांग्रेस का हाथ

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी की घोषणापत्र समिति के प्रमुख और पूर्व सांसद गद्दाम विवेक वेंकटस्वामी ने बुधवार (1 नवंबर) को भाजपा से इस्तीफा दे दिया. उनके साथ ही भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुगुला राकेश रेड्डी ने भी बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया […]

(गद्दाम विवेक वेंकटस्वामी)
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2023 13:14:32 IST

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी की घोषणापत्र समिति के प्रमुख और पूर्व सांसद गद्दाम विवेक वेंकटस्वामी ने बुधवार (1 नवंबर) को भाजपा से इस्तीफा दे दिया. उनके साथ ही भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुगुला राकेश रेड्डी ने भी बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल

भाजपा से इस्तीफा देने के कुछ ही वक्त बाद गद्दाम विवेक वेंकटस्वामी और उनके बेटे वामसी गद्दाम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. फिर दोनों कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद विवेक वेंकटस्वामी ने कहा कि हम भारत राष्ट्र समिति के निरंकुश शासन को खत्म करने के लिए देश की सबसे पुरानी पार्टी में शामिल हुए हैं. कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर हमें अच्छा लग रहा है.

इस्तीफे की वजह नहीं बताई

बता दें कि गद्दाम विवेक वेंकटस्वानी ने तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी को जो इस्तीफा भेजा है, उसमें उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह नहीं बताई है. वेंकटस्वामी ने लिखा है, भारी मन से, मैं भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं. मेरे कार्यकाल के दौरान आपका जो भी समर्थन मिला उसके लिए धन्यवाद. गौरतलब है कि गद्दाम विवेक वेंकटस्वामी के इस्तीफे के बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा था कि वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

Telangana Election 2023: एक तरफ KCR और उनके भ्रष्ट मंत्री, दूसरी ओर… तेलंगाना में गरजे राहुल गांधी